Published 11:40 IST, October 18th 2024
Delhi Pollution: घुटने लगा दिल्ली का दम... लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, 300 के करीब पहुंचा AQI
Delhi AQI: दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार को भी प्रदूषण की चपेट में रही और यहां वायु की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री अधिक है।
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:40 IST, October 18th 2024