Published 23:41 IST, November 12th 2024

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी सफलता, शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के पश्चिम विहार और छावला में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला बदमाश गिरफ्तार गिरफ्तार हुआ है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
delhi police special cell criminal | Image: REPUBLIC
Advertisement

साहिल भांबरी

दिल्ली के पश्चिम विहार और छावला में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला बदमाश गिरफ्तार हुआ है। इस बदमाश के पास से एक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। स्पेशल सेल के मुताबिक गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के प्रमुख गुर्गे शिवम उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया है।  

Advertisement

स्पेशल सेल के मुताबिक 6.11.2024 को दिल्ली के पश्चिम विहार में एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली थी। उसी दिन छावला में एक कार वर्कशॉप में गोलीबारी की एक और घटना भी हुई  पश्चिम विहार पश्चिम (पश्चिम जिला) और छावला (द्वारका जिला)। इन मामलों पर काम करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था।

स्पेशल सेल ने नजफगढ़ से किया गिरफ्तार

Advertisement

घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए स्पेशल सेल/एनआर की टीम को तैनात किया गया था। टीम ने चौबीसों घंटे काम किया और कुछ संदिग्धों पर फोकस किया जिन्होंने अपराध में सक्रिय रूप से भाग लिया था।  स्पेशल सेल की टीम ने 12.11.24 को शिवम उर्फ भोला ( उम्र- 23 वर्ष ) को नजफगढ़ दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

पुलिस की पूछताछ में हुआ गैंग का खुलासा

Advertisement

पूछताछ पर उसने खुलासा किया कि वह राहुल बाबा गिरोह का सदस्य है, जिसका नंदू गिरोह के साथ गठजोड़ है और पश्चिम विहार और छावला में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में उसकी विशेष भूमिका थी। शूटिंग के बाद शिवम उर्फ भोला ने शूटर्स को मदद दी। इसके अलावा शिवम उर्फ भोला की निशानदेही पर 3 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई है।

कुछ महीने पहले कपिल सांगवान के संपर्क में आया

Advertisement

आरोपी शिवम उर्फ भोला अपने कॉलेज के दिनों में वह छोटी-मोटी लड़ाइयों में लिप्त रहता था और हरियाणा के स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आया। कॉलेज के छात्रों के बीच वर्चस्व के लिए, वह रोहतक में सक्रिय राहुल बाबा गिरोह में शामिल हो गया और राहुल बाबा के साथ हत्या के प्रयास के मामले में शामिल हो गया।  कुछ महीने पहले वह कपिल सांगवान उर्फ नंदू के संपर्क में आया और उसके गिरोह में शामिल हो गयाहतक को नजफगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है

इसे भी पढ़ें: गद्दार कहने पर भड़के CM एकनाथ शिंदे, काफिला रोक कांग्रेस ऑफिस पहुंचे

23:41 IST, November 12th 2024