Published 17:11 IST, August 31st 2024
दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को CBI हिरासत में भेजा
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट सभी 6 आरोपियों को 4 दिन की CBI की हिरासत में भेज दिया है।
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट सभी 6 आरोपियों को 4 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।
ओल्ड राजेन्द्र नगर कोचिंग के बेसमेंट में बारिश का पानी अचानक भर जाने की वजह से तीन आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। अदालत ने कहा कि इस मामले की जांच और इसमें शामिल लोगों की भूमिका निर्धारित करने के लिए हिरासत में लिया जाना जरूरी है।
कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्ता की याचिका खारिज
इससे पहले दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत का मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्ता द्वारा दायर याचिका को खारिज किया। अभिषेक गुप्ता ने याचिका दाखिल कर कक्षाओं का संचालन फिर से शुरू करने के लिए भवन परिसर खोलने की इजाजत देने की मांग की थी।
3 छात्रों की हुई थी मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे के बाद बेसमेंट में पानी भर गया। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला।
Updated 17:11 IST, August 31st 2024