Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:29 IST, September 4th 2024

MCD Election: दिल्ली में 12 वार्ड समितियों का चुनाव आज, LG ने पलटा मेयर शैली ओबेरॉय का फैसला

दिल्ली नगर निगम में 12 वार्ड समितियों का चुनाव आज, बुधवार को होने जा रहा है। LG ने मेयर शैली ओबेरॉय के फैसले को पलटते हुए चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया।

Reported by: Rupam Kumari
Delhi LG VK Saxena | Image: PTI

MCD Ward Committee Election: दिल्ली नगर निगम में 12 वार्ड समितियों का चुनाव आज, बुधवार को होने जा रहा है। मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा 4 सितंबर को होने वाले वार्ड समिति के चुनावों को रोकने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार देर शाम चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया। चुनाव को लेकर मेयर और एलजी के बीच तकरार खुलकर सामने आ गया है। LG ने मेयर के ना चाहते हुए भी चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी को नियुक्त कर दिया।

LG के फैसले के बाद दिल्ली नगर निगम में 12 वार्ड समितियों का चुनाव पहले से तय समय के मुताबिक 4 सितंबर यानी आज ही होगा। मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार देर शाम चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उनकी अंतरात्मा उन्हें 'अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया' में भाग लेने की अनुमित नहीं देती है।

LG ने पलटा दिल्ली मेयर का फैसला

मंगलवार रात तक मेयर की तरफ से चुनाव को लेकर प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त नहीं किया गया था, जिसकी वजह से चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मेयर के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके निर्देश के बाद भी नगर निगम सचिव को चुनाव की अधिसूचना देने में पांच दिन लग गए, ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन कैसे दिया जा सकता है? मगर उपराज्यपाल के आदेश के बाद चुनाव का रास्ता साफ हो गया।

12 वार्ड समितियों का चुनाव

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के प्रशासक एलजी हैं, जिन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जोनल डिप्टी कमिशनर को प्रोसिडिंग अफसर बनाया। इस पर निगम सचिवालय ने इलेक्शन होने का नोटिस दारी कर दिया। यानी मेयर के पीठासीन अधिकारी नियुक्त न कर पाने की स्थिति में दिल्ली के एलजी ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए। इस फैसले के बाद इलेक्शन तय समय के मुताबिक, आज ही होगा।
 

यह भी पढ़ें: Delhi: मालवीय नगर में सड़क पर फायरिंग, कार में सवार होकर आए बदमाश और चला दी गोलियां; शख्स घायल

Updated 08:32 IST, September 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.