Download the all-new Republic app:

Published 12:03 IST, December 3rd 2024

दिल्ली में फिर खूनी खेल, मंगोलपुरी में 19 साल के युवक की बीच सड़क गोली मारकर हत्या

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Delhi Police | Image: PTI
Advertisement

Delhi Crime: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। मृतक के एक भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।’’ पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Ex ब्‍वॉयफ्रेंड से दोबारा रिश्‍ते की चाहत, इंकार पर जिंदा जलाया;नरगिस फाखरी की बहन को होगी उम्रकैद!
 

Updated 12:03 IST, December 3rd 2024