Download the all-new Republic app:

Published 14:09 IST, July 15th 2024

टारगेट कोई और, मारा गया बेकसूर...पत्‍नी ने दावे से मचा हड़कंप; GTB हॉस्‍पिटल मर्डर केस में नया मोड़

मृतक डॉ. रियाजुद्दीन की पत्‍नी ने दावा किया है कि हत्यारा किसी और को मारने आया था और कंफ्यूजन में मेरे पति की हत्या कर फरार हो गया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi GTB Hospital Murder Case | Image: ANI
Advertisement

Delhi GTB Hospital Murder Case: दिल्‍ली में जीटीबी हॉस्‍पिटल में घुसकर मरीज की गोली मारकर हत्या का मामला और उलझता जा रहा है। मृतक डॉ. रियाजुद्दीन की पत्‍नी ने दावा किया है कि हत्यारा किसी और को मारने आया था और कंफ्यूजन में मेरे पति की हत्या कर फरार हो गया। रियाजुद्दीन की पत्नी का दावा है कि उनके पति का भी पेट का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए गलती से हत्यारे ने उन्हें गोली मार दी।

रियाजुद्दीन की पत्‍नी ने वारदात के लिए जीटीबी अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है। उसने कहा है कि जिस मरीज को मारने के लिए हत्यारा आया था उसकी पत्‍नी ने पहले ही पति की हत्या की आशंका जताई थी। इसके बावजूद भी अस्‍पताल प्रशासन नहीं सर्तक हुआ।

Advertisement

आपको बता दें कि रियाजुद्दीन को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती था। उसके पेट में संक्रमण था जिसका इलाज चल रहा था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे 18 साल एक युवक वार्ड में आया और उसने रियाजुद्दीन पर गोली चला दी। बाद में रियाजुद्दीन की गोली लगने से मौत हो गई।

टारगेट कोई और, निशाना बना रियाजुद्दीन

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मामला निजी रंजिश का लग रहा है। लेकिन मृतक की पत्नी का बयान सामने आने से मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि मैं एक दिन पहले ही अपने पति से मिली थी। मुझे थोड़ी देर पहले ही पता चला है कि उन्हें गोली मार दी गई है। वे (आरोपी) यहां किसी और को मारने आए थे, लेकिन गलती से मेरे पति को गोली मार दी।

रियाजुद्दीन की पत्नी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दूसरे वार्ड में एक मरीज भर्ती था। उसकी पत्नी मुझसे कहती थी कि उसके पति की जान को खतरा है। कुछ लोग उसके पति को मारने आ सकते हैं। शूटर उसी औरत के पति को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी।

Advertisement

जान का खतरा था फिर भी अस्पताल ने नहीं दिया प्राइवेट वार्ड

रियाजुद्दीन की पत्नी ने दावा किया कि शूटर जिस शख्स को मारने आया था उसकी पत्नी ने उससे कहा था कि डॉक्टर उसे प्राइवेट वॉर्ड नहीं दे रहा है। उसके पति की जान को खतरा है, इसलिए उसे प्राइवेट वार्ड चाहिए। बदमाश कभी भी मेरे पति को मारने आ सकते हैं। रियाजुद्दीन की पत्नी ने बताया कि शूटर जिसे मारने आया था उसे पहले ही चार गोलियां लगी हैं, ऐसा उसकी पत्नी ने बताया था। दोनों मरीजों का पेट फटा हुआ था। शूटर गफलत में रियाजुद्दीन को मारकर चले गए। रियाजुद्दीन की पत्नी ने यह भी कहा कि जिस शख्स की पत्नी ने उससे ये बातें बताई थी वह आगे वाले वार्ड में भर्ती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पीछे हुआ, टारगेट सेट और धांय...चीते की फुर्ती वाले स्नाइपर ने ट्रंप के हमलावर को ऐसे किया ढेर- VIDEO

12:52 IST, July 15th 2024