Published 12:43 IST, September 8th 2024
लड़की को घुटने के बल बैठाया और की ताबड़तोड़ 12 राउंड फायरिंग; दिल्ली से दहला देने वाला VIDEO
देश की राजधानी दिल्ली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गई। हथियारों से लैश बदमाशों ने एक क्लब के बाहर खूब फायरिंग की।
देश की राजधानी दिल्ली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गई। हथियारों से लैश बदमाशों ने एक क्लब के बाहर खूब फायरिंग की। बदमाशों ने पहले बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया और फिर हवाई फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
मामला सीमापुरी इलाके का है। CCTV में दिखाई दे रहा है की हथियारों से लेस 4 बदमाश सीमापुरी इलाके के एक क्लब में आते हैं। एक बदमाश क्लब के बाहर खड़े बाउंसर जिसमें महिला भी शामिल हैं उनको घुटनों पर बैठने के लिए धमकाता है। इसके बाद दो बदमाश ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर देते हैं
फायरिंग का मकसद क्लब मालिक को धमकाना और रंगदारी वसूल करना था।
5 सितंबर की है वारदात
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते पांच सितंबर की है। गुरुवार देर रात कार सवार 4 शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। शूटरों ने क्लब पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई। मामला रंगदारी न देने को लेकर लग रहा है। पुलिस का कहना है कि शूटरों की पहचान हो चुकी है और इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।
Updated 12:43 IST, September 8th 2024