Published 16:07 IST, November 9th 2024

Delhi Crime: पहले की मां की हत्या, फिर पिता को फोन करके घर बुलाया माफी मांगी और फरार...

Delhi Crime: पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police | Image: PTI/ Representational
Advertisement

जतिन शर्मा

Delhi Murder Case: दिल्ली में एक सिरफिरे बेटे कृष्ण कांत ने महज इसलिए मां को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो कनाडा जाना चाहता था और परिजन उसपर शादी करने का दबाव बना रहे थे। बेटे ने पहले बेरहमी से चाकू से गोदकर अपनी बुजुर्ग मां की हत्या की और फिर अपने पिता को फोन कर घर बुलाया, पिता से मांफी मांगी और फरार हो गया।

Advertisement

ये पूरा मामला दिल्ली के बदरपुर इलाके का है। जहां 6 नवंबर, 2024 की शाम करीब 5 बजे अपोलो अस्पताल से बदरपुर पुलिस स्टेशन में फोन आया। पुलिस को बताया गया कि गीता नाम की एक महिला को खून से लथपथ हालात में अस्पताल लाया गया है। महिला के शरीर पर चोट के निशान है और बदरपुर की रहने वाली है। जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद पिता को किया फोन

सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने जांच में पाया कि कृष्ण कांत, जो महिला का बेटा है। उसने दोपहर करीब 3:30 बजे अपने पिता को फोन कर घर आने के लिए कहा। जब उसके पिता, सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्ण कांत ने उनसे माफी मांगते हुए कहा कि ऊपर जाए और इतना कह कर वो घर से फरार हो गया। आरोपी के पिता सुरजीत सिंह जब अपने घर के फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी पत्नी गीता को खून से लथपथ पाया। उसके शरीर पर कई चोट के निशान थे। सुरजीत सिंह ने पड़ोसियों की मदद से अपनी पत्नी को तुरंत अपोलो अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

कनाडा जाने की जिद में बना हत्यारा

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कृष्ण कांत को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन आरोपी कृष्ण कांत और उसकी मां दोनों घर पर अकेले थे। आरोपी कनाडा जाना की जिद कर रहा था, लेकिन परिवार पहले उसकी शादी करवाना चाहता था। आरोपी बेटा कनाडा जाने की जिद पर अड़ा पर था। इसी बात पर उसका अपनी मां से झगड़ा हो गया और आरोपी कृष्ण कांत ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक सुरजीत सिंह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है, उनके दो बेटे है। बड़ा बेटा कृष्ण कांत उर्फ केके बेरोजगार है और नशे का आदी है। छोटा बेटा साहिल बैंक में नौकरी करता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'बार-बार कहता हूं बंटो मत', अलीगढ़ में गरजे CM योगी; दोहराया PM मोदी का नारा- एक रहोगे तो सेफ रहोगे

16:07 IST, November 9th 2024