Download the all-new Republic app:

Published 21:02 IST, August 26th 2024

दिल्ली की अदालत ने 2009 के अपहरण मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया

दिल्ली की एक अदालत ने एक कारोबारी के बेटे के अपहरण के 15 साल पुराने मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Delhi court convicts three accused in 2009 kidnapping case | Image: Freepik

2009 kidnapping case: दिल्ली की एक अदालत ने एक कारोबारी के बेटे के अपहरण के 15 साल पुराने मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। मामले की सुनवाई करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंदर कुमार खर्ता ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने संदेह से परे उन्हें दोषी साबित कर दिया है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक पंकज रंगा ने कहा कि गौरव चौहान, अंकुर सिंह और सही राम ने 27 जुलाई, 2009 को निकुंज मित्तल का अपहरण कर लिया था और उसके पिता राजीव मित्तल से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसके दो दिन बाद उन्हें रकम सौंप दी गई थी।

पुरानी दिल्ली में रहने वाले कारोबारी राजीव के बेटे का कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में अपहरण किया गया था। शनिवार को पारित आदेश में अदालत ने कहा कि पिता एवं शिकायतकर्ता राजीव और निकुंज की गवाही कठोर जिरह के बावजूद सही साबित हुई।

न्यायाधीश ने 91 पृष्ठ के आदेश में कहा कि वैज्ञानिक व परिस्थितिजन्य सबूतों से भी आरोपियों का दोष सिद्ध हुआ है।अदालत ने दोषियों की आय और संपत्ति संबंधी दस्तावेज दाखिल करने के लिए मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को तय की है, जिसके बाद सजा पर बहस होगी।

इसे भी पढ़ें: J&K चुनाव को लेकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीट शेयरिंग पर मुहर

Updated 21:02 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.