Published 11:16 IST, October 19th 2024
दिल्ली में हर दिन बिगड़ रहा प्रदूषण का स्तर, डरा रहा 13 हॉटस्पॉट्स का AQI... कौन-कौन से इलाके शामिल?
Delhi Air Pollution: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की परत छाई रही। शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बरकरार रही।
Delhi Air Pollution: इस बार दिल्ली में सर्दियों और दिवाली के आने से पहले ही हवा में जहर घुल गया है। बीते कई सालों की तरह एक बार फिर दिल्लीवालों की सांसों पर संकट गहराने लगा है। राजधानी में अभी से प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है और आने वाले समय में AQI तेजी से बढ़ने की संभावना है। खासतौर पर 13 इलाकों में प्रदूषण का स्तर डरा रहा है।
दिल्ली में शनिवार (19 अक्टूबर) सुबह धुंध की परत छाई रही। शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9 बजे 24 घंटे का AQI 273 दर्ज किया गया।
इन इलाकों में 300 पार AQI
वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में हालात काफी खराब नजर आए। कई जगहों पर AQI 300 के पार दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता। आंकड़ों के अनुसार, मुंडका और बवाना में AQI 366, वजीरपुर में 355, जहांगीरपुरी में 347 और आनंद विहार में 333 दर्ज किया गया।
13 हॉटस्पाट की हुई पहचान
वहीं, दिल्ली के 13 इलाके ऐसे हैं, जिन्होंने टेंशन बढ़ाई हुई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को बताया कि सरकार ने शहर में ‘‘बहुत खराब’’ AQI वाले 13 जगहों की पहचान की है। इन इलाकों में प्रदूषण के सोर्स का भी पता लगाया गया है। यहां प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए समन्वय समितियों का गठन किया है।
गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली ‘खराब’ हवा में सांस ले रही है, लेकिन 13 हॉटस्पॉट में वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब’ है, जहां AQI 300 को पार कर गया है। इनमें नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका सेक्टर-8 शामिल हैं।
गोपाल राय ने दिए ये निर्देश
एक बयान में कहा गया है कि बैठक में गोपाल राय ने अधिकारियों को प्रदूषण संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समितियों का नेतृत्व दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त करेंगे। सभी ‘हॉटस्पॉट’ पर DPCC इंजीनियर को भी तैनात किया गया है और वह ‘पॉल्यूशन वॉर रूम’ को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना का पानी बन गया 'जहर', BJP के नेता कर रहे लाइव टेस्ट; फोड़ा AAP की सरकार पर ठीकरा
Updated 11:16 IST, October 19th 2024