Published 22:48 IST, November 7th 2024
Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा की तैयारी के दौरान यमुना में शव तैरता मिला
Chhath Puja: दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में यमुना नदी (Yamuna River) के किनारे छठ पूजा की तैयारी के दौरान सड़ी-गली हालत में एक शव तैरता मिला।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Dead body found floating in Yamuna during preparations for Chhath Puja in Delhi | Image:
Unsplash (Representational Image)
Chhath Puja: दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में यमुना नदी (Yamuna River) के किनारे छठ पूजा की तैयारी के दौरान सड़ी-गली हालत में एक शव तैरता मिला। घाट बनाने और पर्व की तैयारी में लगे स्थानीय निवासियों ने नदी में तैरते शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह कालंदी कुंज पुल (Kalandi Kunj Bridge) के नीचे ओखला बैराज में शव के बारे में सूचना मिली।
शव के गले में और कलाई पर रुद्राक्ष की माला थी। पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी पहचान तेलंगाना के करीमनगर निवासी चोकला श्रीनिवास के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था, ऐसा लग रहा था कि यह 10-15 दिन पुराना है।
Updated 22:48 IST, November 7th 2024