Download the all-new Republic app:

Published 13:45 IST, December 11th 2024

Delhi Weather Update: दिल्ली में इस सर्दी की अबतक की सबसे ठंडी सुबह, इतना रहा तापमान

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि स्टेशन पर अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को दर्ज किया गया था, जब न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

Follow: Google News Icon
×

Share


Delhi Winter | Image: PTI

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और पारा तेजी से गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिल्ली में एक दिन पहले न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, ‘‘सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है। पिछले साल भी 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।’’

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि स्टेशन पर अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को दर्ज किया गया था, जब न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत रहा, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इस बीच, दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही, हालांकि आंकड़ा ‘मध्यम’ श्रेणी के करीब था। सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 207 रहा और एक दिन पहले एक्यूआई 223 दर्ज किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। 

राष्ट्रीय राजधानी के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन में से एकमात्र आर.के. पुरम में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 23 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष में यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: IMD UPDATE: अभी तो ठंडी शुरू हुई है! Delhi-NCR, बिहार-पंजाब में पड़ेगी हड्डी कंपा देने वाली ठंड

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:45 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.