Download the all-new Republic app:

Published 12:00 IST, October 20th 2024

प्रदूषण बढ़ते ही शुरू हुआ ब्लेम गेम, गोपाल राय संग आनंद विहार पहुंची CM आतिशी, UP पर फोड़ा ठीकरा

Delhi Air Pollution: आतिशी ने कहा कि दिल्ली में खासतौर पर आनंद विहार में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के पीछे बड़ा कारण पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आने वाली बसें हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


आनंद विहार पहुंचे आतिशी और गोपाल राय | Image: X- ANI

CM Atishi on Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांसों का संकट गहराते ही प्रदूषण को लेकर राजनीति भी तेज होने लगी है। आरोप-प्रत्यारोज का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर BJP और कांग्रेस दिल्ली की AAP सरकार पर हमलावर है। तो वहीं आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रही है।

ठंड की दस्तक और दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा में जहर घुलने लगा है। कई जगहों पर AQI 400 पार पहुंच गया। आनंद विहार में तो AQI 450 के ऊपर चला गया।

हालातों का जायजा लेने आनंद विहार पहुंचीं CM आतिशी

इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर्यायवरण मंत्री गोपाल राय के साथ स्थिति का जायजा लेने आनंद विहार पहुंची। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में खासतौर पर आनंद विहार में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के पीछे एक बड़ा कारण पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आने वाली बसें हैं।

आतिशी ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण रोधी उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। हमने 99 टीमें बनाई हैं जो पूरी दिल्ली में डस्ट कंट्रोल को देख रही हैं। हमने 325 से ज्यादा स्मॉग गन तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। PWD और MCD ने दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए अपने सभी संसाधन लगा दिए हैं। दिल्ली और यूपी की सीमा पर स्थित आनंद विहार एक ऐसा हॉटस्पॉट है, जहां AQI सबसे ज़्यादा है।"

‘UP से आने वाली बसों से बढ़ा AQI’

उन्होंने कहा, "मैंने और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण नियंत्रण के सभी उपायों की निगरानी के लिए व्यक्तिगत रूप से इलाके का दौरा किया है। इलाके की सभी सड़कों की मरम्मत की गई है, जिससे किसी भी तरह की धूल न उड़े। भीड़भाड़ वाले इलाकों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है। आनंद विहार इलाके में खराब वायु गुणवत्ता का मुख्य कारण उत्तर प्रदेश से आने वाली बसें हैं।" उन्होंने कहा कि इस बारे में यूपी सरकार से चर्चा की जानी चाहिए।

आतिशी के अलावा पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी यही कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों से निकलने वाला धुआं दिल्ली में प्रदूषण को दोगुना कर रहा है। उन्होंने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से कौशांबी बस डिपो में पानी का छिड़काव करने का अनुरोध किया।

गोपाल राय ने की UP सरकार से ये मांग

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'खराब' श्रेणी में है। आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर पिछले 4-5 दिनों से बहुत अधिक है। आनंद विहार दिल्ली का बस टर्मिनल है और कौशांबी बस टर्मिनल इसके ठीक सामने है। उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में डीजल बसें यहां आ रही हैं। उन बसों से निकलने वाला धुआं दिल्ली में प्रदूषण को दोगुना कर रहा है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार से कौशांबी बस डिपो में पानी का छिड़काव करने का अनुरोध करता हूं। हम संयुक्त प्रयास से समाधान ला सकते हैं।

जान लें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में बहुत खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। आज (20 अक्टूबर) को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 454 दर्ज किया गया। अक्षरधाम, द्वारका समेत अन्य इलाकों में भी हालात चिंताजनक है। अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छा गई। यहां इलाके का AQI 353 तक पहुंच गया है। वहीं, द्वारका सेक्टर-8 में आज सुबह AQI 311, ITO में 232 और जहांगीरपुरी में AQI 350 के ऊपर दर्ज किया गया। नेहरू पार्क और आसपास के इलाकों में AQI 254 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से और बिगड़े हालात, आनंद विहार में AQI 450 पार; इन इलाकों में भी हालात चिंताजनक

Updated 12:00 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.