Published 19:08 IST, November 18th 2024

Delhi में बढ़ते प्रदूषण पर सियासी संग्राम में बृजभूषण की एंट्री; कहा- कंट्रोल केजरीवाल के पास, CM...

बृजभूषण सिंह ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से इसका जवाब मांगा है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi में बढ़ते प्रदूषण पर सियासी संग्राम में बृजभूषण की एंट्री; कहा- कंट्रोल केजरीवाल के पास, CM... | Image: PTI
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या अचानक से बढ़ने लगती है। इसके पीछे की वजह है कि दिल्ली के आस-पास के राज्यों के किसान अपनी धान की फसल कटवाने के बाद पराली को खेत में ही जलाना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से धूंआ राजधानी दिल्ली में कोहरे के रूप में छा जाता है। दिल्ली में लगभग बीते एक दशक से लोगों को इस परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। अब इसको लेकर कैसरगंज के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी सरकार पर हमला बोला है।

बृजभूषण सिंह ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से इसका जवाब मांगा है। बीजेपी नेता ने कहा कि जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आई है तब से दिल्ली की मूल समस्या पर इस सरकार ने ध्यान नहीं दिया। पूर्व सांसद ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार का काम सिर्फ आरोप लगाना है। ये कभी पराली को लेकर यूपी - हरियाणा सरकार से बात नहीं करते है सिर्फ और सिर्फ बयान देना काम है।

Advertisement

 

दिल्ली में ग्रैप 4 लागू, 9वीं क्लास तक सभी स्कूल बंद

बृजभूषण सिंह ने दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में कण्ट्रोल केजरीवाल का है नाम की सीएम है आतिशी। पूर्व सांसद ने दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को सिर्फ जनता को सिर्फ गुमराह करने वाला बताया और कहा कि ये लोग दिल्ली को बर्बाद कर चुके हैं। दिल्ली-NCR में प्रदूषण से लगातार बिगड़ते हालात के बीच CAQM ने सोमवार, 18 नवंबर सुबह 8 बजे से ग्रैप 4 के तहत पाबंदियां लागू करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली-NCR में लगी पाबंदियां और सख्त हो जाएंगी। बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लग जाएगी। साथ ही राजधानी में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल बंद होंगे।

Advertisement

 

स्कूलों को लेकर CM आतिशी का बड़ा फैसला?

CAQM द्वारा ग्रैप 4 लागू करने का आदेश जारी करने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया। CM आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "कल से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद कर दी जाएंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।"

Advertisement


GRAP 4 के तहत और क्या क्या पाबंदियां लगेंगी?

  • दिल्ली में ट्रक यातायात की एंट्री पर रोक लग जाएगी। हालांकि इस दौरान जरूरी वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर भी दी जाएगी। इस दौरान सभी एलएनजी सीएनजी/इलेक्ट्रिक/बीएस- VI डीजल ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
  • ईवी/सीएनजी/बीएस- VI डीजल के अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत एलसीवी को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। हालांकि इस दौरान भी आवश्यक वस्तुओं या आवश्यक सेवाएं देने वाले वाहनों को छूट मिलेगी।  
  • दिल्ली में पंजीकृत बीएस- IV और उससे नीचे के डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों और भारी माल वाहनों के चलने पर सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।
  • हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं समेत सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रोक रहेगी।
  • आदेश में सलाह दी गई है कि दिल्ली-NCR के अंतर्गत आने वाली सरकारें सार्वजनिक, नगरपालिका और प्राइवेट दफ्तरों को 50% क्षमता पर काम करने और बाकी को घर से काम करने की अनुमति देने पर फैसला लें।
  • केंद्र सरकार को केंद्रीय कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देने पर फैसला करने को कहा गया है।
  • इस दौरान राज्य सरकारें स्कूल-कॉलेज बंद करने, गैर-जरूरी व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित करने का भी निर्णय ले सकती हैं।
  • इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकार चाहें तो ऑड ईवन नियम भी लागू कर सकती हैं।
     

यह भी पढ़ेंः 'कुश्ती संघ को खत्म करने पर तुले...',HC में याचिका को लेकर बृजभूषण का बजरंग पूनिया पर तंज; VIDEO

19:02 IST, November 18th 2024