Published 17:25 IST, August 23rd 2024
BREAKING: दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, CBI को मिली मुकदमा चलाने की मंजूरी
दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। सीबीआई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है।
Delhi Liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। सीबीआई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंजूरी की जानकारी वाले दस्तावेज दाखिल किया। सक्षम अथॉरिटी से मिली मुकदमा चलाने की मंजूरी। सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।
राऊज एवेन्यू कोर्ट को 27 अगस्त को केजरीवाल के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर विचार करना है। संवैधानिक पद पर होने के चलते केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम अथॉरिटी से मंजूरी की आवश्यकता है। CBI ने मंजूरी के दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में कोर्ट मे दाखिल किया है।
क्या है पूरा मामला?
नवंबर, 2021 में दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लाई थी। इससे दिल्ली में शराब काफी सस्ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। नई आबकारी नीति के तहत शराब कंपनियों ने दिल्ली में ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेची। ग्राहकों को एक बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री दी गई। दावा है कि नीति के चलते दिल्ली में शराब की करीब 650 दुकानें खुली थीं।
हालांकि, बाद में ये आबकारी नीति विवादों में आ गई। आरोप लगे कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली की गई और चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। इन आरोपों के बाद उपराज्यपाल ने जांच की सिफारिश की थी। तथाकथित शराब घोटाले का मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया। इसी दौरान ईडी ने भी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।
इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन, सारे फैसले निर्देशन में हुए', CBI ने SC में दाखिल किया हलफनामा
Updated 17:41 IST, August 23rd 2024