Published 19:58 IST, May 24th 2024
'अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के प्ले बैक सिंगर हैं', सुधांशु त्रिवेदी ने CM पर किए ताबड़तोड़ हमले
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भ्रष्टाचार के प्ले बैक सिंगर हैं, पीछे से सब तय करते हैं।
- भारत
- 3 min read
Lok Sabha Elactions 2024 : दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ कुछ घंटों का वक्त बाकी है। कुछ उम्मीदवार अपना वक्त अपने परिवार के साथ ईश्वर से आशीर्वाद मांगते हुए बिता रहे हैं, तो कुछ अब भी बूथ प्रबंधन की तैयारियों में जुटे हैं। चुनाव प्रचार का समय खत्म होने से पहले हर पार्टी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी कोशिश की है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रचार के लिए जमानत पर बाहर आए। इसके बाद से वो लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी पलटवार कर रही है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल भारत के इतिहास में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जेल जाने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया। हालांकि कोर्ट ने उन्हें सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए विशेष शर्तों के साथ रिहा किया था, जिसमें यह शर्त भी शामिल थी कि वे अपने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके बाद भी वो अपने मामले को लेकर निरर्थक और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।'
'भ्रष्टाचार के प्ले बैक सिंगर'
सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे का ट्रेल दिखाता है कि आपने कंपनी को फायदा पहुंचाया। पैसे के लेन-देन की बात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कई मौकों पर मानी की है। इसीलिए आप जेल में बंद हैं। गोवा में आपके सभी उम्मीदवारों ने स्वीकार किया है कि उन्हें नकद पैसे मिले हैं।' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चोर मचाए शोर और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत केजरीवाल पर सही बैठती बहै। उन्होंने आरोप लगाया कि 'जैसे फिल्मों में प्ले बैक सिंगर होते हैं। ऐसे ही दिल्ली सीएम इस शराब घोटाले, भ्रष्टाचार मामले के प्ले बैक सिंगर हैं, वो पीछे से सब तय कर रहे हैं।'
शर्तों पर मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 10 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विशेष शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे थी। जिसमें ये भी कहा गया था कि वो जेल से बाहर जाने पर अपने मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। इसके बाद उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
Updated 20:02 IST, May 24th 2024