Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:51 IST, November 18th 2024

Delhi News: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, AAP से इस्तीफा देने वाले कैलाश गहलोत ने BJP ज्वाइन की

Kailash Gahlot Join BJP: कैलाश गहलोत ने अपने राजनीतिक यात्रा के नए पड़ाव की शुरुआत कर दी है। कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन की। | Image: R Bharat

Kailash Gahlot Join BJP : कैलाश गहलोत ने अपने राजनीतिक यात्रा के नए पड़ाव की शुरुआत कर दी है। अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ने के अगले ही दिन सोमवार को दिल्ली में कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी में शामिल होने के बाद गहलोत ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता की सेवा के उद्देश्य से AAP में शामिल हुआ था। जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा था। ये मेरे शब्द हो सकते हैं लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों आप कार्यकर्ताओं की आवाज है। वो आम आदमी की सेवा के लिए शामिल हुए थे, वो अब 'आम आदमी' से 'खास' बन गए हैं।'

यह भी पढ़ें: कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया, बीजेपी पर लगाया ये आरोप

कैलाश गहलोत ने कल छोड़ी AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कैलाश गहलोत ने रविवार को एकाएक दिल्ली सरकार में मंत्री पद ही नहीं, आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दो अलग-अलग लेटर लिखे, जिनमें इस्तीफे की घोषणा के साथ पार्टी छोड़ने के कारण भी गिना डाले।

परिवहन मंत्री रह चुके कैलाश गहलोत ने दिल्ली के लोगों की सेवा करने के मौके के लिए आम आदमी पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया, लेकिन यमुना नदी की सफाई जैसे प्रमुख वादों को पूरा करने में AAP की विफलता को उजागर किया। उन्होंने 'शीशमहल' मुद्दे सहित शर्मनाक विवादों की ओर भी इशारा किया, जिसने पार्टी में जनता के विश्वास को खत्म कर दिया है। उन्होंने पार्टी के भीतर अंदरुनी लड़ाई की ओर भी इशारा किया।

यह भी पढ़ें: आप में अंदरुनी लड़ाई, भ्रष्टाचार या वादे पूरे नहीं...कैलाश गहलोत ने क्यों केजरीवाल का साथ छोड़ा?

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

अपडेटेड 13:27 IST, November 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: