Published 11:56 IST, October 20th 2024
बाबा सिद्दीकी मर्डर में लॉरेंस बिश्नोई के एंगल के बीच 60 राउंड फायरिंग से दहली दिल्ली, जानिए मामला
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को ताब
Firing in Delhi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि दो गुटों में टकराचव के बाद 60 से अधिक राउंड फायरिंग हुई है। गोलीबारी की इस घटना में एक लड़की घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है। ताकि फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया की शनिवार देर शाम राजा मार्केट में झगड़े और फायरिंग की सूचना वेलकम थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
जहां पर कई खाली कारतूस बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि झगड़ा देख रही एक लड़की को गोली लगी है। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला कि जींस के थोक विक्रेताओं के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हूई थी।
स्थानीय लोगों ने बताई पुलिस की नाकामी
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजा मार्केट में जींस कारोबारी के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होता रहता है। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि मामले को रफा दफा कर देती है। शनिवार को हुए झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से तकरीबन 60 राउंड फायरिंग की गई है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है।
इसे भी पढ़ें- Delhi: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, टूट गए आसपास के घरों और कारों के शीशे; मचा हड़कंप
Updated 11:56 IST, October 20th 2024