Published 15:19 IST, September 9th 2024
BREAKING: दिल्ली शराब घोटाले में बड़ा अपडेट, HC ने बिजनेसमैन समीर महेंद्रू और AAP नेता को दी जमानत
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दो और आरोपियों को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने बिजनेसमैन समीर महेंद्रू और AAP नेता चरनप्रीत सिंह को जमानत दे दी।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दो और आरोपियों को जमानत मिल गई है। घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बिजनेसमैन समीर महेंद्रू और आम आदमी पार्टी के वालंटियर चरनप्रीत सिंह को जमानत दे दी।
समीर महेंद्रू और AAP नेता चरनप्रीत सिंह को ऐसे समय में जमानत मिली है। जब हाल ही में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के कविता समेत विजय नयार भी इस मामले में बेल पर बाहर आ गए हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में दोनों को जमानत दे दी। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने जमानत पर फैसला सुनाया।
केजरीवाल के साथ जुड़ा समीर महेंद्रू का नाम
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समीर महेंद्रू का नाम भी चर्चा में आया। समीर महेंद्रू ही वो शख्स है जिसके चक्कर में दिल्ली शराब घोटाले में ED ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। पिछले साल जनवरी में दिल्ली की एक अदालत में ED ने अपनी प्रारंभिक शिकायत में कहा था कि दिल्ली सीएम ने कथित तौर पर मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के साथ एक वीडियो कॉल पर बात की थी।
कौन है समीर महेंद्रू?
देश का जाना माना शराब कारोबारी समीर महेंद्रू दिल्ली आबकारी घोटाले में आखिरकार हाई कोर्ट से सोमवार, 9 सितंबर को जमानत मिल गई । समीर इंडोस्पिरिट ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर है। इंडोस्पिरिट को भारत में शराब और पेय पदार्थों का प्रमुख इम्पोर्ट और डिस्ट्रीब्यूटर जाना जाता है। समीर के साथ ही AAP नेता चरणप्रीत सिंह को भी जमानत मिल गई। ईडी ने चनप्रीत को इस साल 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। चरणप्रीत सिंह पर 2022 गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए नकद पैसे का इंतजाम करने का आरोप था।
Updated 16:05 IST, September 9th 2024