Published 11:32 IST, September 13th 2024
एक बार फिर साबित हो गया...अरविंद केजरीवाल के 'सुप्रीम जमानत' पर क्या बोले मनीष सिसोदिया
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलते ही सीएम आवास पर हलचल बढ़ गई है। मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलते ही सीएम आवास पर हलचल बढ़ गई है। मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। उनके घर के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता और समर्थक जुटने लगे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस पल को सेलिब्रेट कर रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाई भी खिला रहे हैं।
केजरीवाल के जमानत पर मनीष सिसोदिया ने कहा, 'यह एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा ईमानदार और देशभक्त कोई दूसरा राजनेता नहीं है। बीजेपी ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारों साजिशें रचीं। एक ईमानदार आदमी जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा था उसे जेल में डाल दिया गया लोकतंत्र के इतिहास में इससे बड़ा पाप नहीं ईडी मामले में उनकी रिहाई लोगों ने उनके लिए प्रार्थना की और आज उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया गया मैं उन्हें और सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देता हूं।
झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में सत्य की जीत
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर मनीष सिसोदिया ने लिखा,'झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शित को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।'
वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सीएम को बेल मिलने पर कहा,'आज के अखबारों में बताया गया है कि करीब 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था और आज सिर्फ 2 लोग जेल में बचे हैं, इसलिए जमानत मिलना तय था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की जांच एजेंसियों के बारे में जो कहा, वह केंद्र के लिए बड़ी आलोचना है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुझे लगता है कि अगर केंद्र में थोड़ी भी शर्म है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन आती है, कोर्ट ने साफ कहा है कि देश की प्रमुख एजेंसी ने बदले की भावना से काम किया है।'
इसे भी पढ़ें- कौन है नादिर शाह? जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोलियों से भून दिया, गोदरा ने लिखा- जल्द होगी मुलाकात
Updated 11:32 IST, September 13th 2024