पब्लिश्ड 13:12 IST, August 3rd 2024
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा 14 साल का नाबालिग; बताई ये वजह
Delhi Crime News: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में तीन घंटे की जांच के बाद स्कूल का स्टूडेंट ही पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
- भारत
- 2 min read
Delhi Crime News: ग्रेटर कैलाश-1 के समर फील्ड स्कूल में अफरातफरी तब मच गई, जब 2 अगस्त, शुक्रवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला। ईमेल के जरिए स्कूल में बम प्लांट करने की सूचना दी गई। इस खबर से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ था। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस सूचना मिलते ही स्कूल पहुंची और 10 मिनट के अंदर खाली करवाया।
वहीं अभिभावकों को इस बारे में सूचित भी कर दिया गया। पैरेंट्स बच्चों को लेने के लिए स्कूल भी पहुंच गए। इसके बाद करीब तीन घंटे तक पुलिस ने स्कूल में छानबीन की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने सूचना को झूठा करार दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान भी कर ली।
14 साल के नाबालिग ने इस वजह से दी थी धमकी
पुलिस की जांच में स्कूल को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाल की पहचान भी कर ली गई। जांच में पता चला कि ऐसा करने वाला स्कूल का ही एक स्टूडेंट हैं। दरअसल 14 साल के एक छात्र ने स्कूल को बम की धमकी वाली ईमेल भेजी थी।
पूछताछ में पुलिस को छात्र ने बताया कि उसका स्कूल आने का मन नहीं था। इस वजह से उसने ये मेल किया। मेल में दो अन्य स्कूलों के नाम भी शामिल थे। इसे लेकर उसने कहा कि किसी को शक ना हो इसलिए उसने दो अन्य स्कूलों के नाम शामिल किया।
अपडेटेड 13:48 IST, August 3rd 2024