Download the all-new Republic app:

Published 15:12 IST, October 10th 2024

दिल्ली CM आवास पर संग्राम के बीच पिक्चर पॉलिटिक्स की एंट्री! आतिशी की फोटो के क्या हैं मायने?

मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने निजी आवास से काम शुरू कर दिया है। कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स के बीच बैठकर आतिशी ने काम करते हुए तस्वीरें डाली हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


आतिशी ने अपने निजी आवास से काम शुरू किया। | Image: X

Delhi News: दिल्ली में आवास को लेकर छिड़ी सियासी लड़ाई के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने कुछ तस्वीरें शेयर करके नया तड़का लगा दिया है। जब दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर पीडब्ल्यूडी ताला लगा चुका है तो आतिशी ने अपने निजी आवास से ही काम शुरू कर दिया है। कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स के बीच बैठकर आतिशी ने काम करते हुए तस्वीरें डाली हैं।

मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (8 अक्टूबर) से उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगला नंबर-6 में रहना शुरू किया था। कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने इस बंगले को खाली किया था, जो लुटियंस दिल्ली में एक नए आवास पर रहने चले गए थे। आतिशी के सीएम आवास में आने के दो दिन बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने आवास खाली करने के लिए कह दिया और बाद में आतिशी को वहां से सामान वापस ले जाना पड़ा। फिलहाल आम आदमी पार्टी कह रही है कि आतिशी ने अपने निजी आवास से काम शुरू कर दिया है।

काम करने के जज्बे को नहीं छीन सकते- AAP

आम आदमी पार्टी ने आतिशी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'ये होता है जनता के लिए काम करने का जज्बा। बीजेपी के एलजी दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी का आवास छीनकर सीएम हाउस से उनका सामान तो बाहर फिकवा सकते हैं लेकिन जनता की सेवा और काम करने के जज्बे को नहीं छीन सकते। आम आदमी पार्टी की सरकार तमाम बाधाओं और मुश्किलों से लड़ते हुए अंतिम सांस तक दिल्ली की जनता की सेवा करती रहेगी और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी।' इन तस्वीरों में आतिशी के चारों ओर बंद कार्डबोर्ड बॉक्स रखे हुए हैं। हालांकि इसके मायने पिक्चर पॉलिटिक्स के रूप में निकाले जा सकते हैं।

PDW विभाग ने CM आवास पर क्यों ताला लगाया?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास में शिफ्ट हुए दिन ही हुए थे कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बंगला खाली करने को कह दिया, जबकि लोक निर्माण विभाग को खुद आतिशी चला रही हैं। दिलचस्प ये कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की एक टीम यहां पहुंची और बाद में आतिशी को अपना सामान सरकारी आवास से हटाना भी पड़ा। एक मिनी ट्रक को सीएम आवास से एक अलमारी और कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स लेकर निकलते देखा गया।

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि आतिशी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बंगले में शिफ्ट हुईं, जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल से विभाग को संपत्ति का आधिकारिक तौर पर 'हैंडओवर' होना अभी बाकी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि घर को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस की हार, शैलजा समेत 3 नेताओं पर फूट गया ठीकरा?

Updated 15:12 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.