Published 22:20 IST, November 21st 2024

1984 Anti Sikh Riots: दिल्ली की 'विधवा कालोनी' का बदलेगा नाम, LG का बड़ा ऐलान

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ित कॉलोनी के नाम बदलने का ऐलान किया है। पीड़ित परिवारों से नामों के सुझाव मांगे गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
दिल्ली की विधवा कॉलोनी का बदलेगा नाम | Image: X@LtGovDelhi
Advertisement

1984 Sikh Riots: 80 के दशक में सिखों के साथ जो हुआ, वो आज भी कोई भूला नहीं है। 1984 सिख कत्लेआम (198) का वो दौर याद करके आज भी हर कोई सहम जाता है। जो दर्द, जो पीड़ा, जो दंश सिखों ने झेला, उसकी शायद कभी भरपाई न हो पाए, लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) ने सिख कत्लेआम के पीड़ितों के लिए अहम फैसले लिए हैं। 

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) ने पहले 1984 सिख कत्लेआम के पीड़ितों की 4 दशकों से लंबित नौकरी में छूट की मांग को पूरा किया और अब एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उपराज्यपाल ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार (Tilak Vihar) इलाके में बनी 1984 सिख दंगा पीड़ित विधवा कॉलोनी का नाम बदलने का ऐलान किया है। पीड़ित परिवारों से नाम के सुझाव मांगे गए हैं। 

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) ने 1984 सिख विरोधी दंगों (1984 Anti Sikh Riots) का दंश झेल रहे पीड़ित परिवारों के 47 सदस्यों को भर्ती योग्यता में छूट देने के बाद आज गुरुवार को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) स्थित 1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ित परिवारों की कॉलोनी के सी ब्लॉक तिलक विहार पार्क में 47 पीड़ितों को सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मिला। इस मौके पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने संबंधित विभाग को 437 अन्य आवेदनों के सत्यापन को जल्द से जल्द पूरा कर उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव पत्र देने का आदेश दिया।

‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलने का भी ऐलान

Advertisement

वहीं इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तिलक विहार की 'विधवा कॉलोनी' का नाम बदलने का भी ऐलान किया। एलजी ने कहा-

पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार कॉलोनी, जिसे दंगों के वजह से ‘विधवा कॉलोनी’ भी कहा जाता है, के नाम को स्थानीय लोगों के इच्छानुसार बदलने की भी घोषणा की। इस वीभत्स घटना में अपने परिजनों को खोने का दर्द कभी कम नहीं हो सकता लेकिन पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और करुणा भाव से उन ज़ख्मों पर मरहम जरूर लगाया जा सकता है। 

Advertisement

बीते दिनों 1984 सिख दंगों के मृतकों की बरसी के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने दंगा पीड़ितों को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया था। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) ने 1984 सिख दंगों (1984 Sikh Riots) के पीड़ितों को मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद पर भर्ती के लिए योग्यता में छूट देने को मंजूरी दी थी।

ये भी पढ़ें- 1984 Sikh Riots: पीड़ित परिवारों के 47 सदस्यों की लगी नौकरी, LG ने खुद बांटे नियुक्ति पत्र

Advertisement

22:17 IST, November 21st 2024