Download the all-new Republic app:

Published 07:45 IST, October 25th 2024

Cyclone Dana: तबाही, बर्बादी के बीच किलकारियां...बंगाल से उठे तूफान के बीच इतने बच्चों ने लिया जन्म

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'दाना' दस्तक दे चुका है। चक्रवात 'दाना' के लैंडफॉल के बाद तेज बारिश और आंधी का चलना शुरू हो गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Cyclone Dana: Gusty Winds, Heavy Rain Lash Parts Of Odisha Amid Landfall Process | Image: Republic Digital
Advertisement

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'दाना' दस्तक दे चुका है। तूफान लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा। हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी। चक्रवात 'दाना' के लैंडफॉल के बाद तेज बारिश और आंधी का चलना शुरू हो गया है।

आईएमडी का कहना है कि ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान दाना के आने का सिलसिला जारी है। इस दौरान राज्यों के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। इसकी वजह से सड़कें अवरुद्ध हो गईं। इतना ही नहीं पानी की जमाव भी हो गया।

Advertisement

भारी बारिश के चलते मची तबाही 

वहीं चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ओडिशा में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से भद्रक और धामरा से भीषण तबाही की खबरें आ रही हैं। 

चक्रवाती तूफान कब पड़ेगा कमजोर?

मौसम विभाग के अनुसार, 'भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज यानि कि 25 अक्टूबर को लगभग 5.30 बजे IST पर उत्तरी तटीय ओडिशा के ऊपर अक्षांश 21.00° उत्तर और देशांतर 86.85° पूर्व के पास, धामरा से लगभग 20 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और हबलीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित था। भूस्खलन प्रक्रिया जारी है और चक्रवात का पिछला क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर रहा है। भूस्खलन प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी। यह उत्तर ओडिशा में लगभग पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और आज, 25 अक्टूबर की दोपहर तक धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में कमजोर होने की संभावना है।'

Advertisement

उत्तर ओडिशा में भारी बारिश की संभावना 

वहीं चक्रवाती तूफान 'दाना' के आगमन पर IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ मनोरमा मोहंती कहती हैं, 'चक्रवात दाना ने उत्तर पश्चिमी भाग में गति की है। चक्रवात की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके आगमन की प्रक्रिया लगातार हो रही है। हालांकि धीरे-धीरे चक्रवात के कमजोर होने की भी संभावना है। इसके अलावा आज भी उत्तर ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसका प्रभाव आज पूरे राज्य में रहेगा हालांकि कल तक इसका (चक्रवात दाना) प्रभाव बहुत कम हो जाएगा।'

स्थिति से निपटने के लिए ओडिशा सरकार तैयार

बता दें कि ओडिशा में चक्रवात से भारी बारिश के चलते 16 जिलों में अचानक बाढ़ आने की आईएमडी की भविष्यवाणी के बीच ओडिशा सरकार ने स्थिति से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और संभावित प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं।

Advertisement

ओडिशा में ‘दाना’ के कहर के बीच गूंजी किलकारियां

वहीं सीएम मोहन चरण माझी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया था कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी चक्रवात दाना से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।सीएम माझी के अनुसार, चक्रवात के मद्देनजर कुल 5,84,888 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। शुक्रवार सुबह तक यह संख्या 600,000 से अधिक हो सकती है। चक्रवात के कारण राहत केंद्रों में स्थानांतरित की गई 4,431 गर्भवती महिलाओं में से 1,600 ने बच्चों को जन्म दिया है। सीएम माझी ने बताया कि ये (विस्थापित) लोग 6,008 चक्रवात आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन, दवा, पानी और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘दाना’, तटीय इलाकों में भारी बारिश

Advertisement

 

07:45 IST, October 25th 2024