Published 17:32 IST, November 18th 2024

BREAKING: यूट्यूबर सौरभ जोशी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, लॉरेंस के नाम पर 2 करोड़ मांगे

ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी है। बिश्नोई गैंग ने सौरभ जोशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
यूट्यूबर सौरभ जोशी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, लॉरेंस के नाम पर 2 करोड़ मांगे | Image: Facebook VideoGrab
Advertisement

Lawrence Bishnoi Gang Threat to Saurabh Joshi: उत्तराखंड में हल्द्वानी जिले के रहने वाले देश के मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी है। बिश्नोई गैंग ने सौरभ जोशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसके एवज में धमकी देने वाले बिश्नोई गैंग ने सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी है। धमकी देने वाले गैंग ने एक चिट्ठी सौरभ जोशी को भेजी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि दो करोड़ रुपए भेज दो वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवारी को जान से मार देंगे। बिश्नोई गैंग ने ये रकम अगले 5 दिनों में मांगी है। इस धमकी को लेकर सौरभ जोशी ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। पुलिस ने सौरभ जोशी की शिकायत पर मामला दर्ज कर इस धमकी की जांच शुरू कर दी है। 

 

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को चिट्ठी लिखकर दो करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी है। साथ ही ये धमकी भी दी है कि अगर अगले 5 दिनों में पैसा नहीं भेजा तो उनके साथ उनके परिवार को भी गैंग खत्म कर देगा। इस मामले में उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले की कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सौरभ जोशी को धमकी मिलने के बाद हल्द्वानी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।


कौन हैं सौरभ जोशी? यूट्यूब से कमा रहे महीने का एक करोड़!

25 वर्षीय सौरव जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं सोशल मीडिया पर सौरभ जोशी के 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। सौरभ जोशी मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से ताल्लुक रखते हैं सौरभ का जन्म 8 सितंबर 1999 को हुआ था। उनके पैदा होने से पहले उनके पिता दिल्ली में नौकरी की तलाश में आए थे। सौरभ जोशी ने अपने जीवन में वो दौर भी देखा था जब उनके पिता को आर्थिक तंगी के चलते मजदूरी तक करनी पड़ी थी। गरीबी के दिनों में बार-बार उन्हें किराए का मकान बदलना पड़ा था। आज सौरभ जोशी के परिवार को सोशल मीडिया पर लगभग 45 लाख से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं। मौजूदा समय सौरभ जोशी की महीने की आमदनी लगभग एक करोड़ रुपये है।

Advertisement


ऐसा रहा सौरभ जोशी का करियर

सौरभ जोशी पढ़ने में औसत दर्जे के छात्र थे। इंटरमीडिएट में सौरभ जोशी के बहुत अच्छे मार्क्स नहीं आए थे जिसकी वजह से वो ये समझ नहीं पा रहे थे कि आगे करियर के लिए वो क्या करें? ऐसे में लोगों ने उन्हें ऑर्किटेक्चर बनने की सलाह दी और इसके लिए वो दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में आने पर उनका इंट्रेस्ट ड्राइंग में काफी बढ़ गया। कोचिंग के बाद भी सौरभ जोशी का आर्किटेक्चर में सिलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे में वो निराश होकर वापस अपने घर आ गए और अपने पिता के साथ पीओपी का काम करने लगे। भाई की सलाह पर सौरभ जोशी ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। शुरुआत में तो सौरभ को यहां भी सफलता नहीं मिली लेकिन बाद में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ ड्राइंग वाला वीडियो अपलोड किया। यही वो वीडियो था जिसने सौरभ जोशी की किस्मत बदल दी। आज की तारीख में सौरभ किसी सेलिब्रिटी से कम रुतबा नहीं रखते हैं। 

 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हत्या, डकैती और लूट समेत 18 केस, नीरज बवाना गैंग का शूटर रघु गिरफ्तार

15:30 IST, November 18th 2024