Published 12:39 IST, September 30th 2024
Delhi: नौकरी देने के बहाने बुलाकर महिला से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शख्स ने महिला को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलाने के बहाने बुलाकर उससे बलात्कार किया। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- भारत
- 1 min read
Delhi News: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक व्यक्ति ने महिला को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलाने के बहाने बुलाकर कथित रूप से उससे बलात्कार किया। महिला व्यक्ति को पहले से जानती थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को मोहन गार्डन पुलिस थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के माध्यम से दुष्कर्म के संबंध में एक सूचना मिली थी।’’
अधिकारी ने बताया कि महिला ने परिचित व्यक्ति से फोन पर बात की थी और उसने उसे रविवार को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलाने के बहाने मिलने के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:39 IST, September 30th 2024