Published 17:15 IST, September 23rd 2024
सुल्तानपुर लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज का एनकाउंटर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
Sultanpur Encounter: उन्नाव पुलिस ने सुल्तानपुर लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement
Sultanpur Encounter: उन्नाव पुलिस ने सुल्तानपुर लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजन अनुज का शव लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस से अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं।
आरोपी अनुज प्रताप सिंह सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती का मुख्य आरोपी था, जिसे लखनऊ STF ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ की टीम और अनुज के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गोली लगी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
Advertisement
सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी का एनकाउंटर
यह मुठभेड़ सुल्तानपुर लूटकांड से जुड़ी थी जहां अनुज प्रताप सिंह और उसके गिरोह ने एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डाका डाला था। इस घटना से पहले एसटीएफ ने मंगेश यादव नामक एक अन्य आरोपी को भी एनकाउंटर में मार गिराया था।
पुलिस ने इस लूटकांड के अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 2 किलो से ज्यादा के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। वहीं, अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या है और सरकार इन घटनाओं के जरिए डर का माहौल बना रही है। इस बीच, एसटीएफ की टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Advertisement
उन्नाव में एनकाउंटर की कहानी का सार बताया जा रहा है कि पुलिस ने अचलगंज थाना इलाके में आज सुबह तड़के अमेठी के जनापुर गांव निवासी अनुज और उसके साथी को घेर लिया था। जब पुलिस ने बदमाश अनुज और उसके साथी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद यूपी STF की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई, जिस दौरान बदमाश अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अनुज को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही थी और इसी बीच अनुज का साथी चकमा देकर भाग निकला।
अनुज ने STF के सिपाही पर की थी फायरिंग
एनकाउंटर की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली वहां भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत बदमाश अनुज प्रताप सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश अनुज प्रताप सिंह अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था। आरोप है कि अनुज सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स शॉप पर हुए लूटकांड में शामिल था और तभी से पुलिस को अनुज की तलाश थी।
Advertisement
उन्नाव के एसपी दीपक भूकर बताते हैं कि अनुज प्रताप सिंह ने STF के सिपाही पर फायरिंग की थी। गोली हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी, जिससे हेड कांस्टेबल रवि वर्मा बाल बाल बचा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मौके से दो पिस्टल, 7 खोखे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एक बैग भी मिला, जिसमें चांदी के जेवरात थे।
सुल्तानपुर लूटकांड में पहले भी दो एनकाउंटर हुए
ये घटना डकैती के एक अन्य संदिग्ध मंगेश यादव की मौत के बाद हुई है, जो सुल्तानपुर ज्वेलर्स डकैती मामले में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुल्तानपुर डकैती मामले में कथित भूमिका के लिए अजय यादव नामक एक वांछित व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भारत ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती की घटना में अजय यादव उर्फ डीएम वांछित था। ऑपरेशन के दौरान सुल्तानपुर पुलिस को आरोपी पर गोली चलानी पड़ी, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
17:08 IST, September 23rd 2024