Published 23:38 IST, March 27th 2024
गर्लफ्रैंड से मिलने आए कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली
पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि कुलदीप सिंह मंगलवार शाम को बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली अपनी महिला मित्र से मिलने आया था।
- भारत
- 2 min read
गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला मित्र से मिलने आए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोली कांस्टेबल की सरकारी पिस्तौल से लगी है। वह ललितपुर जिले में किसी अधिकारी के अंगरक्षक के तौर पर तैनात था और गैर हाजिर होकर नोएडा आया था।
पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) सुनीति ने बताया कि कुलदीप सिंह (26) मूल रूप से जालौन जिले का निवासी था और ललितपुर जिले में तैनात था। उन्होंने बताया कि कुलदीप मंगलवार शाम को बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली अपनी महिला मित्र से मिलने आया था। आज उसका शव महिला मित्र के फ्लैट में मिला।
पुलिस कर रही घटना की जांच
सुनीति ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर विधि विज्ञान की टीम को बुलाया गया है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
महिला मित्र का दावा कुलदीप ने सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि मृतक कांस्टेबल की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी थी जबकि वह अपनी महिला मित्र से शादी करना चाहता था एवं इसी बात से परेशान था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक कांस्टेबल की महिला मित्र ने बताया है कि कांस्टेबल ने अपनी सरकारी पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
Updated 13:59 IST, April 2nd 2024