Published 23:01 IST, November 2nd 2024
लिव-इन पार्टनर का फ्लैट, बड़ी बहन के साथ रात भर पी शराब; सुबह मिली महिला की लाश तो मची सनसनी
गरफा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 37 वर्षीय महिला अपनी बड़ी बहन के साथ बृहस्पतिवार से अपने साथी के फ्लैट में रहती थी ये सभी लोग शराब पीते थे।
Advertisement
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गरफा इलाके में एक इमारत की सीढ़ियों से शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद उसके 'लिव-इन पार्टनर' और उसकी (महिला की) बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया गया है। गरफा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 37 वर्षीय महिला अपनी बड़ी बहन के साथ बृहस्पतिवार से अपने साथी के फ्लैट में रह रही थी और वे सभी शराब पिया करते थे।
उन्होंने कहा, 'शुक्रवार देर रात सीढ़ियों से उतरते समय वह कथित तौर पर गिर गई और उसे चोट लग गई। बांगुर अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।' उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मौत के सिलसिले में 'लिव-इन पार्टनर' और उसकी बहन से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा, 'महिला शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रह रही थी... हम मामले की जांच कर रहे हैं।'
Advertisement
क्या हुआ था शुक्रवार की रात?
गरफा थाने के सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को जब महिला सीढ़ियों से उतर रही थी तो वह गिर गई। ऐसा वहां मौजूद लोगों ने बताया। गिरने के बाद वह घायल हो गई थी। जब इलाज के लिए महिला को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि इस महिला की मौत हो चुकी है। गिरने के बाद महिला को लगी चोट की वजह से वो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर चुकी थी।
शादीशुदा थी मृतक महिला
वहीं महिला के परिजनों ने इस मामले में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है इस मामले में हमने लिव-इन-पार्टनर और महिला की बड़ी बहन को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर रात को इस महिला की मौत कैसे हुई। पुलिस ने ये भी बताया कि मृतक महिला की शादी हो चुकी थी और वो अपने पति के साथ नहीं रहती थी।
Advertisement
22:17 IST, November 2nd 2024