Download the all-new Republic app:

Published 12:59 IST, August 25th 2024

कपड़ा, अंडरगार्मेंट, सैंडल...चीख-चीखकर कोलकाता रेप कांड की गवाही देंगे ये 9 सबूत, होगा पूरा हिसाब

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर के रेप-मर्डर केस में मुख्‍य आरोपी संजय रॉय सच उगलेगा।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


Polygraph test on a man accused of raping and murdering a 31-year-old doctor inside a Kolkata hospital. | Image: X

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर के रेप-मर्डर केस में मुख्‍य आरोपी संजय रॉय सच उगलेगा। आज उसका पॉलीग्राफ टेस्‍ट होना है। हालांकि यह टेस्‍ट कल ही होना था लेकिन तकनीकि समस्‍या की वजह से नहीं हो पाया। इस बीच सीबीआई आरोपी संजय रॉय की मोटरसाइकिल लेकर अपने दफ्तर गई है।

इस मोटरसाइकिल पर 'कोलकाता पुलिस' लिखा हुआ था। इसके अलावा सीबीआई ने 53 चीजों को जब्त की है जिनके इर्द-गिर्द जांच घूम रही है। जब्त किए गए इन चीजों में 9 सामान वो भी शामिल हैं जो संजय के पास से मिले हैं। इनमें जुर्म के दौरान पहने गए कपड़े, अंडरगारमेंट और सैंडल शामिल हैं।

जुर्म की गवाही देंगे ये सामान, लेडी डॉक्टर संग हैवानियत को होगा पूरा हिसाब

आरोपी संजय रॉय के पास से मिले 9 अहम सामानों में कपड़े, अंडरगारमेंट, सैंडल, बाइक, हेलमेट और मौका ए वारदात पर अंगुलियों और पैरों के निशान हैं। इसके अलावा  फोन टावर लोकेशन, क्लोन किए गए मोबाइल फोन से निकला डेटा  अहम डिजिटल सबूत के तौर पर पेश किए गए हैं।

वहीं अस्पताल के दो कैमरों रूम नंबर 8 और रूम नंबर 16 से सीसीटीवी फुटेज में भी रॉय को हॉस्पिटल कैंपस में देखा जा सकता है, जिसे मामले के सबूतों के हिस्से के रूप में पेश किया जाएगा।

सीबीआई के साइटिफिक विंग के मौका ए वारदात से उंगलियों और पैरों के निशान भी लिए हैं। वहीं रॉय की मेडिकल रिपोर्ट में उसके बाएं गाल, बाएं हाथ और बाएं जांघ के पिछले हिस्से पर चोटों का जिक्र है। माना जा रहा है कि ये चोट उसे वारदात के दौरान ही लगे थे और इस रिपोर्ट को भी सीबीआई सबूत के तौर पर पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें- दो मुस्लिम लड़कियों को हुआ बेइंतहा इश्‍क, अब पति-पत्‍नी की तरह रहने की जिद; गजब का है ये लेस्बियन लव

 

Updated 12:59 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.