Download the all-new Republic app:

Published 21:03 IST, October 13th 2024

EXPLAINER/ लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से लेकर मौत की सुपारी, जानिए बाबा सिद्दीकी की हत्या जुड़े सभी अपडेट

NCP नेता बाबा सिद्दीकी ऐसी शख्सियत रहे हैं जिन्हें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का करीबी कहा जाता था। बॉलीवुड कलाकारों को लेकर इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से लेकर मौत की सुपारी, जानिए बाबा सिद्दीकी के कत्ल से जुड़े सभी अपडेट | Image: PTI

Baba Siddique Murder Case Update: शनिवार (12 अक्टूबर) की रात 9:30 बजे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। वो अपने दफ्तर से घर के लिए निकल रहे थे कि तभी मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन कार सवार लोगों ने उनपर कई राउंड फायरिंग की। इस हमले के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा। गोली लगने के बाद उन्हें सीधे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ऐसी शख्सियत रहे हैं जिन्हें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का करीबी कहा जाता रहा है। वो बॉलीवुड कलाकारों को लेकर इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे। जिन सितारों ने एक साथ काम नहीं या एक साथ नजर नहीं आते थे वो भी बाबा सिद्दीकी की पार्टियों में एक साथ शिरकत करते हुए दिखाई देते थे। सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार बाबा सिद्दीकी की पार्टियों में नजर आते रहे हैं। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर माफिया लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी ली है।

शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, 'ओम, जय श्री राम जय भारत... जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।'


बाबा सिद्दीकी की हत्या के अब तक के बड़े अपडेट्स

  • मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच हत्याकांड वाली जगह से कारतूस के 6 खोखे बरामद किए हैं। इस हत्याकांड में बाबा सिद्दीकी को कुल 6 गोलियां मारी गईं थी जिसमें से 3 उन्हें लगी थी। बाबा सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ थी इसके बावजूद भी गोली शीशे को तोड़कर पार कर गई थी। आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 9.9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया था। इस वारदात को कुल 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया चारो आरोपियों की पहचान हो चुकी है।
  • मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर जानकारी दी कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया इसमें से एक को 21 अक्टूबर तक की कस्टडी में भेज दिया गया है जबकि दूसरे को ऑसिफिकेशन टेस्ट के लिए बोला गया है। ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हैं।
  • मुंबई पुलिस ने एक और बड़ी बात की जानकारी दी थी कि बाबा सिद्दीकी को अब से 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा कैटेगिरी बढ़ाकर वाई कैटेगिरी कर दी गई थी। पुलिस की पूछतांछ में ही ये बात कंफर्म हो गई कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है। इस हत्या के लिए आरोपियों को ढाई लाख रुपयों की सुपारी मिली थी।
  • इन शूटर्स को मुंबई के कुर्ला में 2 सितंबर से एक किराए के घर में रखा गया था जिसका किराया 14 हजार रुपये प्रति महीने था। अब इस मामले की छानबीन में मुंबई पुलिस की तीन टीमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में जाकर आरोपियों के बारे में जानकारियां खंगाल रही हैं।
  • पुलिस इस हत्याकांड को इस एंगल से भी जांच रही है कि कहीं इसके पीछे किसी की कोई निजी दुश्मनी तो नहीं है। हालांकि मर्डर का ये तरीका नए लड़कों से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का इस्तेमाल तो लॉरेंस बिश्नोई ही किया करता है। बाबा और सलमान खान की करीबी रही है इस लिंक का कोई और ही फायदा उठाकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा हो।
  • पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि जांच के दौरान इस बात का भी पता चला है कि बाबा सिद्दीकी पर उस समय गोलियां चलाई गईं थी जब माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए थे, जिसकी वजह से लोगों को गोलियों की आवाज ठीक से नहीं सुनाई दी थी।
  • बाबा सिद्दीकी के शव को लेकर कब्रिस्तान पहुंच गए हैं और वहां पर उनके लिए अंतिम फातिहा पढ़ा गया है अब से थोड़ी ही देर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ेंः इस दिग्गज अभिनेता ने कराई थी बाबा सिद्दीकी की राजनीति में एंट्री

Updated 21:10 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.