Published 20:10 IST, November 19th 2024

Delhi: सोशल मीडिया पर दोस्त बनी लड़की, ‘ऑनलाइन’ निवेश के नाम पर व्यक्ति से 25 लाख रुपये ठगे

शुरुआत में शिकायतकर्ता ने 22 हजार रुपये का निवेश किया और दो दिन बाद 52 हजार रुपये कमाए, जिससे उसका विश्वास मजबूत हो गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Representative image. | Image: ANI
Advertisement

Delhi News: सोशल मीडिया पर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से ‘ऑनलाइन’ निवेश के नाम से कथित तौर पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, ‘ऑनलाइन पोर्टल’ पर पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

Advertisement

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की दोस्ती

पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि आठ अगस्त को सोशल मीडिया मंच पर उसकी पहचान एक लड़की से हुई थी। शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘महिला ने मुझे बताया कि उसने एक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खो दिया था और वह कोलकाता में अपने चाचा-चाची के साथ रहती थी। उसने बताया कि उसने विभिन्न ‘ऑनलाइन’ मंच पर निवेश करके धन कमाया है।’’

निवेश करने पर हुई कमाई, फिर…

प्राथमिकी के अनुसार, शुरुआत में शिकायतकर्ता ने 22 हजार रुपये का निवेश किया और दो दिन बाद 52 हजार रुपये कमाए, जिससे उसका विश्वास मजबूत हो गया। पीड़ित ने कहा, ‘‘मुझे सोशल मीडिया के विभिन्न समूहों में जोड़ा गया और बेहतर लाभ के लिए बड़ी राशि का निवेश करने को कहा गया। मैंने विभिन्न लेन-देन में 25 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन जब मैंने पूरी राशि निकालने की कोशिश की तो ऐसा करने से मना कर दिया गया।’’

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि इसके बाद लड़की और समूह के अन्य सदस्यों ने उसके संदेशों की अनदेखी करनी शुरू कर दी और फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: बिटिया के साथ छेड़खानी पर भड़कीं मोदी की मंत्री, पुलिस को दिया 2 घंटे का अल्टीमेटम- कार्रवाई…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

20:10 IST, November 19th 2024