Published 23:31 IST, July 12th 2024
सोनीपत में भाऊ गैंग के शार्प शूटरों का एनकाउंटर, बर्गर किंग मर्डर केस के 3 बदमाश ढेर
सोनीपत में हुई मुठभेड़ में भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटर ढेर हो गए। बदमाशों की पहचान आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना के रूप में हुई है।
Advertisement
Sonipat News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सोनीपत में तीन बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। सोनीपत के खरखोदा गांव में छीनोली रोड पर यह मुठभेड़ भाऊ गैंग के शार्प शूटरों के साथ हुई। हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना इस एनकाउंटर में मारे गए। इस मुठभेड़ में SI अमित घायल हुए हैं।
इन तीनों बदमाशों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। STF ने तीनों के पास से 5 आधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं। दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना फरार चल रहे थे। इन तीनों पर हरियाणा पुलिस ने लाखों रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था। हिसार के कई व्यापारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती भी मांगी थी। जिसकी जांच सोनीपत पुलिस और हरियाणा STF कर रही है।
Advertisement
लेडी डॉन अनु अब भी फरार
ये तीनों बदमाश दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग शूटआउट में शामिल थे। बर्गर किंग हत्याकांड में शूटर बिजेंद्र उर्फ गोलू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शूटर बिजेंद्र झज्जर का रहने वाला है। वो गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का बेहद गरीबी बताया जाता है। इस हत्याकांड में एक महिला बदमाश अनु भी शामिल थी, जो अभी भी फरार है। अनु को भी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी बताया जाता है।
बर्गर किंग हत्याकांड
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के अंदर अमन जून नाम के लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या करदी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। बदमाशों ने अमन को 30 से अधिक गोलियां मारी थीं।
Advertisement
ये भी पढ़ें: Russia: मॉस्को के पास रूसी पैसेंजर जेट क्रैश, चालक दल के सभी 3 सदस्यों की मौत
23:18 IST, July 12th 2024