Download the all-new Republic app:

Published 15:36 IST, August 30th 2024

पत्नी के चरित्र पर शक के कारण पति ने चाकू से उसकी हत्या कर दी

बेंगलुरु के केंगेरी में एक ‘कैब’ चालक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी ।

Follow: Google News Icon
×

Share


Karnataka Murder | Image: Freepik

बेंगलुरु के केंगेरी में एक ‘कैब’ चालक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कैब चालक की पत्नी आत्मरक्षा के लिए अपने पास एक चाकू रखती थी और आरोपी ने उसी का उपयोग करते हुए इस अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, शिवमोगा जिले के भद्रावती के किरण और ‘कोरियोग्राफर’ नव्याश्री (28) बचपन के मित्र थे और बड़े होने पर उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया। पुलिस ने बताया कि हाल ही में किरण को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा। पुलिस के अनुसार किरण अपनी पत्नी नव्याश्री के एक पुरुष मित्र के साथ नियमित रूप से फोन पर बात करने के कारण उससे अक्सर झगड़ा करता था।

पुलिस के अनुसार नव्याश्री ने अपने पुरुष मित्र से कहा था कि उसका पति कुछ करने की योजना बना रहा है और उसकी जान को खतरा है। पुलिस के अनुसार नव्याश्री के मित्र ने उसे मामले की सूचना पुलिस को देने और सतर्क रहने की सलाह भी दी थी।

पुलिस के अनुसार नव्याश्री ने 28 अगस्त को कार में जाते समय अपनी मित्र ऐश्वर्या और सुनील को अपनी आपबीती सुनाई, बाद में ऐश्वर्या के साथ नव्याश्री घर लौट आईं। पुलिस के अनुसार अगली सुबह ऐश्वर्या ने पाया कि नव्याश्री खून से लथपथ पड़ी है और उसका गला कटा हुआ है। पुलिस के अनुसार यह सब देखकर वह डर गई और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऐश्वर्या के अनुसार, वह गहरी नींद में थी और उन्हें नहीं पता कि रात में उसकी दोस्त के साथ क्या हुआ।

पुलिस ने बताया कि किरण ने ‘डुप्लीकेट’ चाबी का इस्तेमाल करके घर में प्रवेश किया और अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि किरण ने अपना अपराध स्वीकार लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated 15:36 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.