Published 12:14 IST, October 7th 2024
UP: पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, चाचा ने भतीजे को मारी गोली; मौत
पैसे के लेन-देन के विवाद में नशे की हालत में चाचा ने अपने भतीजे की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी। वह छह महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था।
Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव में रविवार की रात पैसे के लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतक सजायफ्ता था। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश मौर्या ने सोमवार को बताया कि तिलौसा गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में रविवार की रात करीब नौ बजे नशे की हालत में देवीचरण गुप्ता ने अपने भतीजे कल्लू उर्फ जितेंद्र (30) की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक कल्लू को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी, वह छह माह पूर्व उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था।
एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी देवीचरण गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:14 IST, October 7th 2024