पब्लिश्ड 16:22 IST, April 7th 2024
Delhi: महीने में 10 नवजातों का सौदा, हर बच्चे की कीमत 5 लाख; चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में बड़ा खुलासा
Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में CBI ने बड़ा खुलासा किया है।
- भारत
- 2 min read
साहिल भांबरी
Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में CBI ने बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नवजात बच्चों के सौदे के लिए तैयार की गई वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में 7 आरोपी 4 दिन की सीबीआई कस्टडी में हैं, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस गैंग ने पिछले महीने लगभग 10 नवजात बच्चों का सौदा किया था जिनको अलग-अलग राज्ंयो मे रहने वाले परिवार वालों को बेचा गया था। ये वो परिवार थे जिन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए इस गैंग से संपर्क किया था। आरोपी एक नवजात बच्चे को 4 से 5 लाख रुपए में बेचा करते थे। सभी आरोपियों से CBI टीम अलग-अलग बिठाकर पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट बनाई हुई थी और वेबसाइट के जरिए लोग इनसे संपर्क करते थे। जब बच्चा लेने वाला शख्स इनको कॉल करता था तो ये जानकरी आगे से दी जाती थी कि हम नवजात बच्चों को उन परिवार वालों को देते हैं, जिनको वाकई में नवजात शिशु की जरूरत है। हम पूरे डॉक्यूमेंट और पूरी वेरिफिकेशन के बाद बच्चे को परिवार वालों को सौंपते हैं।
बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए वड़ोदरा के रहने वाले के राजेश नाम के शख्स ने गैंग से संपर्क किया था और गैंग ने बताया पूरे डॉक्यूमेंट के साथ हम बच्चा आपको सोपेंगे, जिसकी कीमत भी लगेगी। इसके बाद राजेश अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचता है। राजेश को नवजात बच्चे दिखाए जाते है। उसी दौरान सीबीआई की टीम केशव पुरम मे रेड करती है इंदु नाम की महिला को गिरफ्तार किया जाता है।
ये भी पढ़ेंः अनंतनाग-राजौरी से चुनाव नहीं लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद? J&K के पूर्व CM के बयान से सियासी हलचल तेज
अपडेटेड 16:22 IST, April 7th 2024