Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:29 IST, December 7th 2024

Delhi Crime: सुबह की सैर पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, 12 घंटे में तीसरी हत्या

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हत्या | Image: Freepik

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्से में 12 घंटे के अंदर तीसरी वारदात है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में शौचालय में पानी डालने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरी घटना पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में हुई, जहां एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी मां की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी 52 वर्षीय सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बर्तनों का व्यवसाय करने वाले जैन ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ से सुबह की सैर कर एक स्कूटी पर घर लौट रहे थे कि तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन सुमित (37) चला रहा था, जबकि जैन के दो दोस्त दूसरी स्कूटी पर थे।

पुलिस ने बताया कि हेलमेट पहने दो लोग पैदल आए और जब जैन की स्कूटी विश्वास नगर में यातायात सिग्नल पर रुकी तो उन्होंने उस पर गोलियां चला दीं। एक हमलावर ने जैन के पेट में गोली मारी, जबकि दूसरे ने उसके सिर पर गोली मारी।

अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि पुलिस को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि जैन के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें कोई धमकी मिली थी।

अधिकारी ने बताया, “हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।”

गौतम ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस को संदेह है कि रंजिश की वजह से कारोबारी की हत्या की गई।

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने गोली चलाने से पहले सुमित और जैन से पूछा कि क्या उनमें से कोई ‘‘विराट’’ है और जब सुमित ने जवाब दिया कि वे किसी विराट को नहीं जानते तो दूसरे हमलावर ने चिल्लाते हुए कहा, ‘‘यही हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि दोनों ने जैन पर आठ गोलियां चलाईं, जिसमें से चार उन्हें लगीं।

सुमित ने पुलिस को बताया कि इस हमले के बाद वह अपनी स्कूटी और जैन को वहीं छोड़कर भाग गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुमित की पांच या छह महीने पहले ही जैन से दोस्ती हुई थी और उस पर जुआ खेलने का आपराधिक रिकॉर्ड है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सुमित के बयान का सत्यापन कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि जैन के दो अन्य दोस्तों के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

जैन के परिवार में उनकी पत्नी और दो विवाहित बच्चे हैं। उनकी बेटी पूर्वी दिल्ली के दूसरे इलाके में रहती है।

अधिकारी ने बताया कि सुनील जैन का बेटा ऋषभ उनके कारोबार में मदद करता था।

सुनील जैन के मित्रों और उनके कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि वह एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे जिन्होंने कभी किसी से लड़ाई नहीं की है।

अपडेटेड 22:29 IST, December 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: