Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:12 IST, January 19th 2025

मर्डर कर लाश के पास नोट लिखता था-'तुम्हारा बाप...', 'दिल्ली के कसाई' के निशाने पर थे युवा; दरिंदगी सुन कांप उठेगी रूह

दिल्ली पुलिस ने चंद्रकांत झा पर 50 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित कर दिया था। नेटफ्लिकस ने झा के ऊपर 'इंडियन प्रिडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' बनाई थी।

Reported by: Ravindra Singh
'दिल्ली का कसाई' चंद्रकांत झा गिरफ्तार | Image: Republic

'Indian Predator: The Butcher of Delhi': साल 1998 से लेकर साल 2007 तक लगातार सीरियल किलिंग से दिल्ली को दहला देने वाले खौफनाक सीरियल किलर चंद्रकांत झा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 'दिल्ली का कसाई' के नाम से प्रसिद्ध चंद्रकांत झा ने एक समय देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया था। दिल्ली पुलिस ने चंद्रकांत झा पर 50 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित कर दिया था। नेटफ्लिकस ने झा के ऊपर 'इंडियन प्रिडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' बनाई थी। चंद्रकांत दिल्ली पुलिस को लगातार एक साल तक धोखा देता रहा। अब वो हत्या के तीन मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा है। 'दिल्ली का कसाई' नाम से जाना जाने वाला चंद्रकांत झा की क्रूरता कहानियां सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी।


चंद्रकांत झा के सबसे बड़े टारगेट दिल्ली में रोजगार की तलाश में आए बिहार और उत्तर प्रदेश के युवा होते थे। काम की तलाश में दिल्ली आए युवाओं से चंद्रकांत दोस्ती करता था। वो ऐसे युवाओं को रहने और खाने की जगह देता था लेकिन बातचीत के दौरान वाद-विवाद को लेकर वो इतना क्रूर हो जाता था कि उनकी हत्या तक कर देता था। हत्या के बाद वो शव के टुकड़े करता था और पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर शवों के टुकड़ों को ठिकाने लगाता था। वो इतना क्रूर था कि अगर आपसे बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर असहमति हो जाए या फिर कोई गलती आपसे हो जाए और आप उसका विरोध कर दें तो वो आपकी हत्या तक कर देने पर उतारू हो जाता था।

 

निशाने पर थे रोजगार की तलाश में आए यूपी-बिहार के युवा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक चंद्रकांत झा रोजगार की तलाश में यूपी और बिहार से आए युवा उसके टारगेट होते थे। वो ऐसे युवाओं से दोस्ती करता था उन्हें अपने भाई की तरह रखता था उनके खाने रहने के प्रबंध करता था। इस दौरान वो युवाओं से उनके मन की बातें जानता था। चंद्रकांत झा ऐसे युवाओं से नफरत करता था जो झूठ बोलते थे, लड़कियों की तरफ आकर्षित रहते थे या फिर शराब पीते थे और मांस खाते थे। वो ऐसे युवाओं की इन छोटी-छोटी बातों को लेकर आपत्ति जताता था। बात-बात में ही उसका व्यवहार बहुत क्रूर हो जाता था, जिसके बाद वो हत्या करने तक पहुंच जाता था।


मर्डर के बाद डेड बॉडी के पास छोड़ता था नोट

दिल्ली का सीरियल किलर चंद्रकांत झा जब किसी भी शख्स की हत्या करता था तो उसके शव के टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग कोने में फेंक देता था। इसके साथ ही वो शव के पास एक नोट छोड़ देता था। इस नोट में लिखा होता था, 'तुम्हारा बार+जीजाजी। सीसी।' हत्या करने के बाद झा लाशों को इतना विकृत कर देता था कि उसे पहचान पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता था। कई लाशों को इस सीरियल किलर ने दिल्ली की तिहाड़ जेल के इलाके में फेंका था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झा ने अब तक ऐसी लगभग 18 हत्याओं को अंजाम दिया और फिर उनके शवों के टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंके, फिलहाल झा पर 7 मर्डर और 6 अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः सैफ के हमलावर पर खुलासा- चोरी के इरादे से घुसा, बांग्लादेशी होने का शक

अपडेटेड 13:12 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: