Published 20:02 IST, November 19th 2024

गैस कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर फ्रॉड, ठगों ने 45 लोगों को लगाया 26 लाख का चूना; हो जाएं सावधान!

ठगों ने ग्राहकों को जो ऐप डाउनलोड कराया था, वह एक स्क्रीन साझा करने का ऐप था। ऐप को डाउनलोड करते ही उनके मोबाइल फोन का नियंत्रण ठगों के पास चला गया।

Follow: Google News Icon
  • share
साइबर ठगी का मामला | Image: Unsplash
Advertisement

Indore News: इंदौर में साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर कम से कम 45 लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पीड़ितों की शिकायतों के हवाले से बताया कि साइबर ठगों ने अवंतिका गैस के ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर संदेश भेजा जिसमें कहा गया था कि ग्राहकों ने बिल नहीं भरा है और अगर रात नौ बजे तक भुगतान नहीं किया गया, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Advertisement

इस तरह उड़ाए लाखों रुपये

दंडोतिया ने बताया, ‘‘ठगों के झांसे में आए लोगों ने जब इस संदेश के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें एप्लिकेशन डाउनलोड कराई गई और उनसे बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी गई।’’ उन्होंने बताया कि साइबर ठगों को यह जानकारी दिए जाने के कुछ ही देर बाद ग्राहकों के खातों में जमा रकम गायब हो गई।

45 ग्राहकों को लगाया 26 लाख का चूना

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘हमें अब तक मिली शिकायतों के मुताबिक ठगों ने अवंतिका गैस के 45 ग्राहकों को कुल 26 लाख रुपये का चूना लगाया।’’

Advertisement

दंडोतिया ने बताया, ‘‘हमारी जांच में पता चला है कि ठगों ने इन ग्राहकों को जो ऐप डाउनलोड कराया था, वह दरअसल एक स्क्रीन साझा करने का ऐप था। इस ऐप को डाउनलोड करते ही ग्राहकों के मोबाइल फोन का नियंत्रण ठगों के पास चला गया था।’’ उन्होंने बताया कि ठगी के इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP: बिटिया के साथ छेड़खानी पर भड़कीं मोदी की मंत्री, पुलिस को दिया 2 घंटे का अल्टीमेटम- कार्रवाई…

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

20:02 IST, November 19th 2024