Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:16 IST, June 29th 2024

कूच बिहार में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर बंगाल में बवाल, BJP का सवाल- CM ममता, राहुल मौन क्यों?

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाए कि बंगाल की एक बहन जो अल्पसंख्यक समुदाय से है, उसे TMC के उपद्रवियों ने गांव में निर्वस्त्र कर पीटा और नंगा घुमाया।

Reported by: Digital Desk
अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर सवाल उठाए। | Image: Facebook

Cooch Behar Horror: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक महिला नेता को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाने की शर्मनाक घटना पर पूरा विपक्ष चुप है। मणिपुर को लेकर चिल्लाने वाले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक सारे विपक्षी नेता कूचबिहार की घटना पर मौन हैं। बीते दिनों कूचबिहार में मुस्लिम महिला को कथित रूप से इसलिए पीटा गया और नंगा करके गांव में घुमाया गया कि वो भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता है। फिलहाल मामले को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता के साथ उठा रही है और राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक को घेरना शुरू कर दिया है।

पश्चिम बंगाल की आसनसोल साउथ सीट से बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाए हैं कि बंगाल की हमारी एक बहन जो अल्पसंख्यक समुदाय से है, उसे टीएमसी के उपद्रवियों ने उसके गांव में निर्वस्त्र कर पीटा और नंगा घुमाया। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल कहती हैं कि अब तक कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्देश पर एक टीम यहां आई है। एक महिला होने के नाते हर दिन ऐसी घटनाएं होते देखना बेहद चौंकाने वाला है और इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि हमारी महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोई बयान या कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अग्निमित्रा पॉल कहती हैं कि हम सीबीआई जांच चाहते हैं।

'देखें ममता ने बंगाल में लोकतंत्र की कैसे हत्या की'

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी सवाल किए हैं। अग्निमित्रा पॉल 'X' पर लिखती हैं- 'राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और इंडी अलायंस के अन्य प्रमुख कहां हैं? बंगाल की एक मां को ममता के बंगाल में नंगा करके घुमाया गया। आप मणिपुर में अपनी टीम के साथ थे। मैं आपको कूचबिहार में इस मुस्लिम महिला पर हुए इस बेशर्म अत्याचार के खिलाफ मेरे विरोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित करती हूं। आइए और देखें कि ममता ने बंगाल में लोकतंत्र और संविधान की कैसे हत्या की है।'

'जब तक न्याय नहीं मिलता, लड़ाई जारी रहेगी'

बीजेपी की नेता ने अपनी पार्टी की मुस्लिम महिला कार्यकर्ता को आश्वासन दिया है कि पार्टी उसके साथ है। अग्निमित्रा पॉल कहती हैं कि कूचबिहार हम आ रहे हैं। बंगाल तुम्हारे साथ हैं मेरी बहन (पीड़िता)। तुम्हें न्याय मिलेगा। हम वादा करते हैं कि जब तक तुम्हें न्याय नहीं मिल जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अब पुलिस का हस्तक्षेप नहीं होगा। हमें सीबीआई चाहिए।'

यह भी पढ़ें: भारतीय राजनीति के इतिहास में पहली बार! गवर्नर बनाम सीएम, जानें कहां?

Updated 13:16 IST, June 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.