Download the all-new Republic app:

Published 17:31 IST, September 19th 2024

BREAKING: बिलासपुर में रेल हादसे की साजिश, पटरी पर रखा 7 मीटर खंभा, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश को लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Bilaspur 7 meter pole placed on track | Image: Republic

बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश को लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया।

दरअसल, बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का सात मीटर लंबा पुराना खंभा रख दिया गया। इसी बीच वहां से देहरादून एक्सप्रेस को गुजरना था, ट्रेन खंभे तक पहुंचती उससे पहले ही लोको पायलट की नजर पटरी पर रखे खंभे पर पड़ गई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद उसने ममाले की सूचना जीआरपी को दी। 

रेलवे ट्रेक पर 7 मीटर लंबे खंभे की जानकारी मिलते ही जीआरपी और पुलिसबल के जवान मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रेक को साफ कराया। जिसके बाद ट्रेन वहां से गुजरी। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।

पहले भी हुई है ट्रेन के डिरेल करने की साजिश

इससे पहले सितंबर के महीने में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी, सतर्क लोको पायलट की मदद से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, क्योंकि यहां भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद रोक दिया गया। घटनास्थल पर पेट्रोल की एक बोतल और माचिस की डिब्बियां भी मिलीं, जो गड़बड़ की ओर इशारा कर रही थीं।

क्या-क्या हुआ बरामद?

इससे पहले, कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून- व्यवस्था) हरीश चंदर ने कहा कि ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए पटरियों पर रखे गए 4-5 ग्राम विस्फोटक पाउडर के अलावा पेट्रोल से भरी एक बोतल और एक बत्ती, माचिस और एक एलपीजी सिलेंडर बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि लोको पायलट ने एलपीजी सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ देखा आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। हालांकि, रुकने से पहले, ट्रेन सिलेंडर से टकराकर पटरी से उतर गई। चंदर ने कहा कि लोको पायलट ने गार्ड और गेटमैन को इसके बारे में सूचित किया। घटना के संबंध में "अज्ञात" आरोपियों के खिलाफ शिवराजपुर में भारतीय न्याय सहिंता, विस्फोटक अधिनियम 1884 और रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले और हाल ही में यहां पनकी इलाके में लगभग 20 दिन पहले हुई साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटना के तार जुड़े हुए हैं।

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: Delhi: इस्तीफे के बाद जनता की अदालत में जाएंगे केजरीवाल, तारीख का ऐलान
 

Updated 17:43 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.