पब्लिश्ड 23:42 IST, August 27th 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव टालने की मांग पर आयोग ने अबतक विचार नहीं किया : सूत्र
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)की मांग है कि एक अक्टूबर को मतदान के दिन से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चुनाव अधिकारियों ने अभी तक इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा।
भाजपा की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘हमने दलील दी है कि एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले सप्ताहांत पर छुट्टी है और उसके बाद कुछ छुट्टियां हैं, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है, क्योंकि लोग लंबे सप्ताहांत पर छुट्टी पर चले जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार (28 सितंबर) कई लोगों के लिए अवकाश है, जबकि रविवार भी अवकाश है। एक अक्टूबर को राज्य में मतदान के लिए छुट्टी होगी, इसके बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है एवं तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण भी अवकाश है।’’
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए मतगणना चार अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में 18,25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना पांच सितंबर 2024 को जारी की जाएगी।
अपडेटेड 23:42 IST, August 27th 2024