Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:39 IST, October 11th 2024

दिल्ली में 3.3 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो विदेशी नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.3 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है।

Cocaine worth Rs 3.3 crore seized in Delhi | Image: PTI/representative

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो विदेशी नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.3 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दो नाइजीरियाई नागरिकों के पास से 563 ग्राम कोकीन जब्त किया है।

दोनों नाइजीरियाई नागरिकों को एक टैक्सी चालक के साथ 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाइजीरियाई नागरिक जोशुआ अमराचुक्वा (30) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके चालक या सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान 24 वर्षीय विनीत के रूप में की गयी है।’’ पुलिस के अनुसार अमराचुक्वा के पास से 257 ग्राम कोकीन जब्त की गई।

पूछताछ के दौरान अमराचुक्वा ने खुलासा किया कि एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक माइक ने उसे नशीला पदार्थ मुहैया कराया था और वह दिल्ली-एनसीआर में कोकीन बेचता था। पुलिस ने बताया कि विनीत ने हर सौदे में अमराचुक्वा का साथ दिया और अपनी टैक्सी में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर उसकी सहायता करता था।

अधिकारी ने कहा, ‘जोशुआ की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी कोने एन गोलो सेदौ उर्फ ​​माइक (27) को हरियाणा के सोहना से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 306 ग्राम कोकीन जब्त की गई।’ उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त कोकीन की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है।

 

Updated 15:39 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.