Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:37 IST, November 26th 2024

Odisha: CM माझी ने विधानसभा में 12156 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश

CM माझी ने कहा कि अनुपूरक बजट में प्रस्तावित धनराशि मौजूदा परियोजनाओं और केंद्र प्रायोजित योजनाओं को पूरा करने के लिए व्यय की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करेगी।

Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi | Image: PTI

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12,156 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।

उन्होंने व्यय का अनुपूरक विवरण पेश करते हुए कहा कि इस बजट का उद्देश्य मुख्य रूप से लोक कल्याण और विकासात्मक गतिविधियों के लिए धन की जरूरत को पूरा करना है। माझी के पास वित्त विभाग भी है।

उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में प्रस्तावित धनराशि मौजूदा परियोजनाओं और केंद्र प्रायोजित योजनाओं को पूरा करने के लिए व्यय की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करेगी।

अनुपूरक बजट में शामिल की जाने वाली कुछ नयी पहल में भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के लिए 125 करोड़ रुपये और ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ (डीएजेजीयूए) के लिए 92 करोड़ रुपये शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 'BJP ने तय कर लिया CM, शिंदे हैं नाराज तो उन्हें...', अठावले ने सरकार बनाने के लिए सुझाया फॉर्मूला


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:37 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.