Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:08 IST, September 22nd 2024

CJI डीवाई चंद्रचूड़ सोमवार को मुंबई में HC के नये परिसर की रखेंगे आधारशिला, इन सुविधाओं से होगा लैस

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ सोमवार को मुंबई के बांद्रा पूर्व में बम्बई उच्च न्यायालय के नये परिसर की आधारशिला रखेंगे।

Chief Justice of India DY Chandrachud | Image: PTI

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ सोमवार को मुंबई के बांद्रा पूर्व में बम्बई उच्च न्यायालय के नये परिसर की आधारशिला रखेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र सरकार की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 30.16 एकड़ भूमि का कब्जा चरणबद्ध तरीके से उच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा। हालांकि, इसमें से 4.39 एकड़ भूमि का हिस्सा पहले ही दिया जा चुका है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा होगा, जिसमें अच्छी तरह से तैयार किये गये अदालत कक्ष, न्यायाधीशों और रजिस्ट्री कर्मियों के लिए चैंबर, एक मध्यस्थता केंद्र, एक सभागार, पुस्तकालय और साथ ही कर्मचारियों, वकीलों और वादियों के लिए कई सुविधाएं होंगी।

इसके अनुसार, योजना का उद्देश्य हितधारकों को बैंकिंग और दूरसंचार, चिकित्सा सुविधाएं, डिजिटलीकरण केंद्र, क्रेच, कैफेटेरिया, प्रतीक्षा क्षेत्र, बहुमंजिला कार पार्किंग, संग्रहालय और वकीलों के चैंबर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है।

राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 16 अगस्त 1862 को स्थापित बम्बई उच्च न्यायालय वर्तमान में फ्लोरा फाउंटेन (हुतात्मा चौक) के निकट एक भव्य भवन में स्थित है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 94 हैं, जबकि वर्तमान में न्यायाधीशों की संख्या 66 है।

इसे भी पढ़ें: ...जब राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, IMF से बेलआउट पैकेज पर J&K को लेकर कह दी बड़ी बात

अपडेटेड 20:08 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: