Published 12:54 IST, August 30th 2024
14 महीने तक जिसने रखा कैद, उसी किडनैपर से बिछड़ फूट-फूटकर रोया बच्चा...आरोपी के भी छलके आंसू- VIDEO
थाने में किडनैपर से बिछड़कर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और आरोपी से बार-बार लिपट रहा था। यह देख किडनैपर के अलावा पुलिसकर्मियों की भी आंखे नम हो गई।
Advertisement
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से किडनैपिंग का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। पुलिस ने 14 महीने पहले किडनैप हुए एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। जब पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपने लगी, तब वह उनके पास जाने को तैयार ही नहीं हुआ। उल्टा वह किडनैपर से बिछड़ने पर फूट-फूटकर रोने लगा।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जयपुर के एक पुलिस थाने में मासूम बच्चे को आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रो देखा जा सकता है। यही नहीं बच्चें को बिलखते देख आरोपी के आंखों से भी आंसू आ गए।
Advertisement
अलीगढ़ से गिरफ्तार हुआ आरोपी
पूरा मामला कुछ ऐसा है कि आरोपी का नाम तनुज चाहर है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। बीते दिनों जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से इसे अरेस्ट किया है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब आरोपी दाढ़ी-मूंछ बढ़ाए और भगवा चोला ओढ़े साधु का वेश धारण किए हुए था।
आरोपी तनुज चाहर ने ही पिछले साल 14 जून को जयपुर के सांगानेर से एक 11 महीने के बच्चे पृथ्वी उर्फ कुक्कू का अपहरण किया था। पुलिस ने 14 महीने के बाद बच्चे को सकुशल बरामद किया और उसे जयपुर लेकर आई। अब पृथ्वी 2 साल से ज्यादा का हो गया है।
Advertisement
किडनैपर के पास जाने की जिद करता रहा बच्चा
यहां थाने में किडनैपर से बिछड़कर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और आरोपी से बार-बार लिपट रहा था। यह देख किडनैपर के अलावा पुलिसकर्मियों की भी आंखे नम हो गई। इस दौरान पास खड़े सादी वर्दी में पुलिस के जवान भी जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंपने की कोशिश की, लेकिन फिर भी बच्चा मां के बजाय आरोपी से लिपटना चाहता है। यह वही आरोपी है जिसने इसी बच्चे का अपहरण कर उसको 14 महीने अपनी कैद में रखा था।
जब पुलिसकर्मी बिलखते बच्चे को लेकर थाने के बाहर खड़ी उसकी मां के पास लेकर पहुंचे, तब भी उसने किडनैपर के पास जाने की ही जिद की। इस दौरान पुलिस ने कई बार बच्चे के बारे में उसके माता-पिता से पूछताछ की और फिर उसे उन्हें सौंप दिया। 14 महीने मां से दूर रहने के बाद भी बच्चा आरोपी के पास जाने पर अड़ा रहा।
Advertisement
नहीं पहुंचाई चोट, पूरी की बच्चे की हर ख्वाहिश
मामला पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का भी लग रहा है। किडनैपर ने 14 महीने तक बच्चे को अगवा करके अपने पास रखा जरूर, लेकिन इस दौरान उसे कोई चोट नहीं पहुंचाई। इसकी जगह उसके लिए नए कपड़े और खिलौने से लेकर हर ख्वाहिश को पूरा किया। पुलिस कस्टडी में भी आरोपी ने 2 साल के पृथ्वी को खुद का बच्चा ही बताया।
आरोपी का कहना है कि यह बच्चा उसका है। बच्चे के किडनैप करने के बाद उसने पृथ्वी की मां से अपनी बात मनवाने के लिए कई बार कॉल किए। वह बच्चें की मां को भी वो अपने पास रखना चाहता था। इससे चलते पुलिस को अंदेशा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है।
Advertisement
12:52 IST, August 30th 2024