Download the all-new Republic app:

Published 20:11 IST, August 24th 2024

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- लाडकी बहिन योजना ने कर दिया है विपक्ष को बेचैन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ ने विपक्ष को बेचैन कर दिया है

Follow: Google News Icon
×

Share


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे | Image: PTI

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ ने विपक्ष को बेचैन कर दिया है और महिलाओं को इस योजना में अपना मासिक भत्ता 4,000 रुपये तक बढ़ाने के लिए महायुति को मजबूती प्रदान करनी चाहिए।

शिंदे यवतमाल में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ योजना को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह योजना चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए शुरू की गयी है। 

शिंदे ने कहा कि लाडकी बहिन योजना ने विपक्ष को बेचैन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार महज 1,500 रुपये प्रतिमाह पर नहीं रुकेगी।’’ उन्होंने सभा में एकत्रित महिलाओं से महायुति को मजबूत करने के लिए कहा ताकि किस्त को बढ़ाकर 4,000 रुपये किया जा सके।

उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो लोगों को भ्रष्टाचार के कारण लाडकी बहिन योजना के तहत 3,000 रुपये में से महज 400 रुपये मिल पाते। शिंदे ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के विरोध में ‘महाराष्ट्र बंद’ के आह्वान पर विपक्षी दलों की आलोचना की और उन पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष बदलापुर घटना को लेकर कुछ बुरी साजिश रचने की कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बदलापुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों की मांगें पूरी की गईं। लेकिन आंदोलन जारी रहा। क्या विपक्ष दंगा भड़काने की कोशिश कर रहा है?’’

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार बदलापुर मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है और स्कूलों में काउंसलिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग (विपक्ष) संवेदनहीन हो गए हैं। वे वोट के लिए ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना चाहते हैं।’’ उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार शक्ति विधेयक को जल्द से जल्द लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जो मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:11 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.