Download the all-new Republic app:

Published 14:49 IST, September 10th 2024

Chhattisgarh: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 2 लोग, हुई मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Chhattisgarh News in hindi 2 people died after being struck by lightning | Image: Pixabay

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के हरदी बाजार थाना और रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरीश बिंझवार (15) और जगत सिंह उरांव की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। बारिश के दौरान सोमवार को हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह इलाके में बिजली गिर गई। इस घटना में मवेशी चराने गए हरीश बिंझवार की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में सोमवार को रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से गांव के शनि मंदिर के पुजारी जगत सिंह की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटनाओं की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में दोनों घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें - विनेश से नाराज हुए ताऊ महावीर फोगाट, कह दी बड़ी बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:49 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.