Published 20:33 IST, November 4th 2024

Chhath Puja: छठ पूजा पर अबतक नहीं मिला रिजर्वेशन? आज चलने वाली स्पेशल ट्रेन में देखिए जुगाड़, List

छठ पूजा और त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और उन्हें अपनों से मिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने इस बार भी खास तैयारी की है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
छठ पर्व स्पेशल ट्रेन | Image: Republic
Advertisement

Chhath Festival Special Train: छठ पूजा और त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और उन्हें अपनों से मिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने इस बार भी खास तैयारी की है। इस साल करीब 7,500 स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल ये संख्या 4,500 थी।

3 नवंबर 2024 को रेलवे ने 188 से ज्यादा स्पेशल गाड़ियां चलाई वहीं, आज यानी 4 नवंबर 2024 को 185 स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। वहीं, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए गाड़ियों का टाइम टेबल (Punctuality) को बनाए रखने के लिए रेलवे बोर्ड ने जोनल, मंडल और स्टेशन स्तर पर खास कंट्रोल रूम भी बनाए हैं।

Advertisement

यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेन में प्रवेश की कतारबद्ध व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही भीड़ ज्यादा होने पर चलाने के लिए कुछ स्टेशनों पर रिजर्व रेक भी तैयार रखे गए हैं।

4 नवंबर को चलाई जा रही स्पेशल गाड़ियों की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं:

04078 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस
040 32 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस
04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
02246 निज़ामुद्दीन पटना एक्सप्रेस
04526 सरहिन्द सहरसा एक्सप्रेस
02270 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस
01009 लोकमान्य तिलक दनापुर एक्सप्रेस
01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस
02832 भुबनेस्वर धनबाद एक्सप्रेस
08520 विशाखापट्टनम दानापुर एक्सप्रेस
01481 पुणे दानापुर एक्सप्रेस
01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर
01025 दादर बॉलिय एक्सप्रेस
02398 आनंदविहार गया एक्सप्रेस
02394 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
03256 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस
03258 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस
05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
05290 पुणे मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
05284 आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
03131 सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस
03414 नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस
03502 कटिहार आसनसोल एक्सप्रेस
03504 पटना आसनसोल एक्सप्रेस
03045 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस
03511 आसनसोल पटना एक्सप्रेस
05186 यसवंतपुर छपरा एक्सप्रेस
05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा 
05194 एम सी तुसार महाजन छपरा एक्सप्रेस
05194 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा
05284 आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
05743  कटिहार छपरा एक्सप्रेस
05744 छपरा कटिहार एक्सप्रेस 

Advertisement

 

20:33 IST, November 4th 2024