LIVE-BLOG

Published 12:47 IST, November 5th 2024

LIVE UPDATES/ नहाए-खाए के साथ महापर्व छठ शुरु, अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज;पढ़ें पल-पल की अपडेट

LIVE: आज से महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है। ऐसे में श्रद्धालु और व्रती ना केवल उगते सूर्य की अराधना करेंगे बल्कि डूबते सूर्य के सामने भी नतमस्तक होंगे। वहीं दूसरी ओर आज ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रित देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Chhath Puja 2024 | Image: Unsplash
Advertisement
  • Listen to this article
12:47 IST, November 5th 2024

महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर साधु-संतों की मांग पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?

महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर साधु-संतों की मांग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "साधु-संतों की जो भी मांगे हैं, कुंभ बढ़िया हो, बेहतर ढ़ंग से हो, सुव्यवस्थित ढ़ंग से हो, हमारी सरकार उसकी पूरी व्यवस्था करेगी।" 


 

12:45 IST, November 5th 2024

उलार सूर्य मंदिर जा रहे- छठपूजा पर्व पर बोले लालू यादव

छठपूजा पर्व पर राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, "हम उलार सूर्य मंदिर जा रहे हैं..."

Advertisement
1
12:44 IST, November 5th 2024

भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है, देश के स्वाभिमान की गारंटी है, युवाओं के रोजगार की गारंटी है, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है, विरासत और विकास के समंवय की गारंटी भी है... जब ये कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं... राम मंदिर का निर्माण ना हो इसके लिए उनके(कांग्रेस) द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जाते थे... अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया.... हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है?"


 

11:55 IST, November 5th 2024

राहुल गांधी ने नवनिर्मित शहीद चौक का किया उद्घाटन

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन किया।

Advertisement
11:53 IST, November 5th 2024

'अमेरिका में चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहा और भारत में EVM...', संजय राउत

शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "...आज अमेरिका में चुनाव हो रहा है और बैलेट पेपर पर हो रहा है... हिंदुस्तान में EVM के ऊपर आज भी लोगों के मन में संदेह है तो आज कैसे निष्पक्ष चुनाव की बात की जा सकती है?"

11:54 IST, November 5th 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी

आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। ऐसे में अमेरिका के लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का मुकाबला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। मतदान खत्म होने के कुछ घंटों बाद वोटों की गिनती होगी।


 

Advertisement
10:56 IST, November 5th 2024

शिवसेना उम्मीदवार सुनील राउत के कथित आपत्तिजनक बयान पर बोलीं शाइना एनसी

शिवसेना(UBT) नेता और मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार सुनील राउत के कथित आपत्तिजनक बयान पर शाइना एनसी ने कहा, "सुनील राउत की ओर से यह सबसे प्रतिगामी टिप्पणी है, एक तरफ वे हमें 'बकरी' कहते हैं और 'माल' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। दिमाग और विचार प्रक्रिया को देखें। एक तरफ हमारे पास एक प्रधानमंत्री हैं जो महिलाओं का सम्मान करते हैं... आपके पास एक मुख्यमंत्री हैं जिसने हमें 'लड़की बहन' योजना के साथ सशक्त बनाया है और दूसरी तरफ हमारे पास 'महाविनाश अखाड़ी' है, जहां कोई हमें वस्तु के रूप में संदर्भित करता है... महाराष्ट्र की महिलाओं को इस असंवेदनशील टिप्पणी के खिलाफ जागने का समय आ गया है... कांग्रेस बिल्कुल चुप है... हम 20 नवंबर को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।"


 

10:55 IST, November 5th 2024

'पीएम की सुरक्षा को हेमंत सोरेन राजनीति का विषय...', हिमंता बिस्वा सरमा

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद जेएमएम ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की। इसपर असम CM और झारखंड BJP विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री देश के सर्वेसर्वा अधिकारी हैं। उनकी सुरक्षा के लिए इंतज़ाम किए जाते हैं। जब भी PM कहीं जाते हैं तो वहां पर कुछ समय के लिए एयर ट्राफिक को ब्लॉक किया जाता है... अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के विषय को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीति का विषय बनाते हैं तो इससे प्रतीत होता है कि वे कितना घबरा गए हैं..."

Advertisement
10:53 IST, November 5th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच की 5 टीमें फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हैं। टीमें हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार राजस्थान से आए थे, जबकि हत्या के मास्टरमाइंड जीशान की तलाश के लिए हरियाणा में टीमें तैनात की गई हैं।

09:53 IST, November 5th 2024

कनाडा में हिंदू मंदिर में जो हुआ वह बेहद चिंताजनक- एस जयशंकर

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "कनाडा में हिंदू मंदिर में कल जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है... आपको हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्त की गई चिंता भी देखनी चाहिए थी। इससे आपको पता चल जाएगा कि हम इस घटना के बारे में कितनी गहरी भावना रखते हैं।"


 

Advertisement
09:50 IST, November 5th 2024

कनाडा हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे- एकजुटता रैली में एक शख्स ने कहा

एकजुटता रैली में भाग लेने वालों में से एक ने कहा, "आज एक बात स्पष्ट है - कनाडा में हमारी जान है और हिंदुस्तान में हमारी जान बस्ती है। हिंदू कनाडाई कनाडा के प्रति बहुत वफादार हैं। हिंदू कनाडाई लोगों के साथ जो हो रहा है वह सही नहीं है। समय आ गया है कि सभी राजनेता यह जान लें कि हिंदू कनाडाई लोगों के साथ जो हो रहा है वह गलत है... हम चाहते हैं कि कनाडा हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे... हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा के रिश्ते मजबूत हों, हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो इसके खिलाफ हैं..."


 

09:49 IST, November 5th 2024

गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत नाजुक, पीएम मोदी ने ली जानकारी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित गायिका शारदा सिन्हा की चिकित्सा स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके बेटे अंशुमान सिन्हा को फोन किया और उनके इलाज के लिए हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया। अंशुमान सिन्हा ने पुष्टि की कि वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

Advertisement
1
08:52 IST, November 5th 2024

कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव की गई प्रार्थना

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में प्रार्थना की गई। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर यानि आज है, जिसमें हैरिस का मुकाबला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा। 


 

08:12 IST, November 5th 2024

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के बाद भीड़ ने दिखाई एकजुटता

3 नवंबर को खालिस्तानी हमले के बाद 4 नवंबर की शाम को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर और समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और समर्थन न देने का दबाव डाला।


 

Advertisement
08:11 IST, November 5th 2024

कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा

कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।"

 

08:07 IST, November 5th 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रित देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप में सीधा मुकाबला है।

 

Advertisement
08:07 IST, November 5th 2024

आज से महापर्व छठ की शुरुआत

आज यानि 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। श्रद्धालु और व्रती ना केवल उगते सूर्य की अराधना करेंगे बल्कि डूबते सूर्य के सामने भी नतमस्तक होंगे।

08:08 IST, November 5th 2024